{"_id":"5a1b05464f1c1bc5758b555a","slug":"campaigning-will-stop-from-five-o-clock-today","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज शाम पांच बजे से थमेगा चुनाव प्रचार","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
आज शाम पांच बजे से थमेगा चुनाव प्रचार
अमर उजाला ब्यूरो/कन्नौज
Updated Sun, 26 Nov 2017 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा। इसलिए चुनाव प्रचार सोमवार को शाम पांच बजे थम जाएगा। अंतिम दौर में पहुंच चुके प्रचार अभियान में रविवार को प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। घर-घर जनसंपर्क करने के अलावा कुछ प्रत्याशियों ने जुलूस भी निकालकर भी अपनी ताकत का अहसास कराया। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि अगर चुनाव प्रचार थमने के बाद कोई प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करते मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Trending Videos
जिले में तीन नगर पालिका कन्नौज, गुरसहायगंज, छिबरामऊ और पांच नगर पंचायत तिर्वा, सौरिख, समधन, सिंकदरपुर व तालग्राम में 29 नवंबर को मतदान होना है। इन सभी में कुल 138 वार्ड हैं। पूरे जनपद के निकाय क्षेत्रों में कुल दो लाख 10 हजार 381 मतदाता वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दौर में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। जनसंपर्क और जुलूस तो निकाले ही गए हैं साथ ही विरोधी खेमे में भी सेंध लगाने में जुटे हैं। सोमवार को अंतिम दिन चुनाव प्रचार में और तेजी देखने को मिलेगी। इधर, पुलिस और जिला निर्वाचन विभाग भी सक्रिय हो गया है। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर नजर रखी जा रही है। देखा जा रहा है कि कहीं कोई प्रत्याशी मतदाताओं पर दबाव बनाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों की रणनीति हर वार्ड के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करने की है। ताकि अपने वोट बैंक को मजबूत कर सकें। प्रत्याशी मतदाताओं को विश्वास दिला रहे है कि जो क्षेत्र की समस्या को कुर्सी पर बैठते ही छह माह के भीतर दूर करा देंगे। प्रत्याशी हर वार्ड के हिसाब से जातिगत आंकड़ों को विशेष ध्यान दे रहे हैं। जिस वार्ड में जिस जाति का वोट ज्यादा है, उस वार्ड में उसी जाति के एक प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क कर बैठक में पहले उसी की आवभगत कर अगवानी कराई जा रही है। इससे उस जाति के वोट बैंक पर अपना प्रभाव छोड़ा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन