{"_id":"5a11d0c54f1c1b65548be4df","slug":"dies-in-dcm-one-killed","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीसीएम में घुसी कार, एक की मौत ","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
डीसीएम में घुसी कार, एक की मौत
अमर उजाला ब्यूरो , फतेहपुर
Updated Mon, 20 Nov 2017 12:13 AM IST
विज्ञापन
दुर्घटनाग्रस्त कार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
थरियांव थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर रविवार की सुबह डीसीएम के अचानक ब्रेक मार देने से पीछे चल रही कार डीसीएम में जा घुसी। कार सवार मुखिया की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार लोग घायल हो गए। परिवार शादी समारोह से लौट रहा था।
Trending Videos
फतेहपुर जिला कारागार में तैनात महिला कांस्टेबल अनीता के लड़के की बारात भदोही जिले के ज्ञानपुर से कानपुर के अर्मापुर में शनिवार को गई थी। बारात में शामिल होकर कांस्टेबल के रिश्तेदार ज्ञानपुर निवासी मेवालाल (65) उनके बेटे राजेश उर्फ विकास, बहू चांदनी, छोटा बेटा सोनू, बेटी बिंदू, पौत्र अनमोल, पौत्री आराध्या (पुत्री अजीत) रविवार की सुबह लौट रहे थे। थरियांव थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर पीएचसी के पास इलाहाबाद की ओर जा रहे डीसीएम को कार ने ओवरटेक करना चाहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच डीसीएम चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। तेज रफ्तार के चलते कार पीछे से डीसीएम में जा घुसी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। कार में फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मेवालाल को मृत घोषित कर दिया। राजेश की हालत नाजुक देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया। चांदनी, सोनू, बिंदू को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजन सभी घायलों को लेकर इलाहाबाद चले गए। एसओ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।