{"_id":"5a1319f64f1c1b8d698bcb51","slug":"fire-in-suspected-situation-burnt-to-house-of-three-brothers","type":"story","status":"publish","title_hn":"संदिग्ध हालात में लगी आग, तीन भाइयों के घर जले ","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
संदिग्ध हालात में लगी आग, तीन भाइयों के घर जले
अमर उजाला ब्यूरो/ उन्नाव
Updated Mon, 20 Nov 2017 11:37 PM IST
विज्ञापन

मौरावां के पतेहर में आग के बाद नुकसान का आंकलन करता लेखपाल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
असोहा। मौरावां थाना क्षेत्र के गांव पतेहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से तीन सगे भाइयों की गृहस्थी जल गई। तीन भाइयों का लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन किया।

Trending Videos
मौरावां की ग्राम पंचायत जंबूरपुर के मजरे पतेहर निवासी राधेलाल पुत्र लल्लू के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने राधेलाल के भाई ओमप्रकाश और छत्रपाल के घर को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से तीनों भाइयों का लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया। घटना के समय तीनों भाई खेतों पर काम कर रहे थे। आग की सूचना मिलते ही सभी घर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर लेखपाल रवि कुमार मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन