सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   Gayatri bail

साड़ी प्रकरण में गायत्री को जमानत

अमर उजाला ब्यूरो , फतेहपुर Updated Sun, 19 Nov 2017 12:34 AM IST
विज्ञापन
Gayatri bail
कोर्ट नंबर 11 से बाहर निकलते पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विधानसभा चुनाव में असनी पुल से साड़ियों से भरा लोडर पकड़े जाने के मामले में सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को जमानत मिल गई। एक घंटे चली बहस में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने साड़ियों पर कमल का फूल बने होने के मुद्दे पर जिरह की, जिसे सुनने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 20-20 हजार रुपये की जमानत पर बेल दे दी।

Trending Videos


सुबह 10 बजे लखनऊ कारागार से पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को पुलिस वाहन से लाया गया था। दोपहर पौने एक बजे कोर्ट नंबर 11 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव कुमार द्वितीय की अदालत में पेशी हुई। गायत्री के अधिवक्ता सैय्यद नाजिश रजा ने न्यायाधीश के सामने बचाव की दलील पेश की।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिवक्ता ने बताया नाम को लेकर उनके मुवक्किल को फंसाने का काम किया गया है, जबकि जो साड़ियां बरामद हुईं हैं, उनमें अंग्रेजी में राधे-राधे बीजेपी एक्सक्लूसिव फैंसी सारीज विद ब्लाउज छपा है।

रसीद में गायत्री प्रजापति भर लिखे होने से अपराध साबित नहीं होता। उनके मुवक्किल को यदि साड़ी बांटनी होती तो वे सपा के चुनाव चिन्ह छपवाते, कमल का फूल नहीं। अधिवक्ता के मुताबिक पूरे प्रकरण को सुनने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पौने तीन बजे के आसपास दो जमानतदारों के आधार पर 20-20 हजार की जमानत पर बेल दे दी।

बोलने से कतराए गायत्री
फतेहपुर। साड़ी प्रकरण पर पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति मीडिया के सवालों का जवाब देने की बजाय पुलिस के वाहन पर जाकर बैठ गए। पूर्व सांसद राकेश सचान ने उनकी ओर से इा प्रकरण पर बात की। उन्होंने भाजपा सरकार पर गायत्री को प्रताड़ित कर फर्जी ढंग से फंसाए जाने का आरोप लगाया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, विपिन सिंह यादव भी मौजूद रहे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed