DND लगाने के बाद भी आप अनचाही कॉल से परेशान?
अगर आप मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो हर दिन आपको होम लोन, कार लोन, ये ऑफर, वो ऑफर के कई टेक्स्ट मैसेज और कॉल का सामना करना पड़ता होगा।
एप्पल ने दी 40 हजार रुपए की भारी छूट
ऐसे अनचाहे टेक्स्ट और कॉल को रोकने के लिए आपने डीएनडी (डू नॉट डिस्टर्ब) पर अपना फोन रिजस्टर्ड भी करा रखा होगा, बावजूद इसके अगर आप अनचाहीं कॉल से परेशान हैं तो इसका हल आप स्वयं कर सकते हैं।
फोन वॉरियर कम्युनिटी
फोन वॉयियर कम्युनिटी ने इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक यूनिक तरीका खोज निकाला है। जिसके जरिए आप अनचाहीं कॉल और टेक्स्ट मैसेज से छुटकारा पास सकते हैं। इसके अलावा आपको उस अनजान कॉलर को भी पहचान सकते हैं जिसका नंबर आपके फोनबुक में मौजूद नहीं है।
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फोन वॉरियर ऐप
'फोन वॉरियर' एप्लिकेशन अनचाही कॉल्स और मैसेज से छुटकारा दिलाती है। साथ ही यह कॉलर की पहचान भी यूजर को बता देती है, भले ही उसका नंबर मोबाइल फोन बुक में सेव न हो। मोबाइल यूजर्स के बीच फोन वॉरियर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश और दुनिया में इस ऐप को प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार लोग डाउनलोड कर रहे हैं।
कहां से करें डाउनलोड