{"_id":"5f0457b28ebc3e42cf7f29ec","slug":"according-to-astrology-do-not-transact-these-things","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ज्योतिष के अनुसार इन चीजों का न करें लेन देन हो सकता है नुकसान","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
ज्योतिष के अनुसार इन चीजों का न करें लेन देन हो सकता है नुकसान
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Wed, 08 Jul 2020 04:07 AM IST
विज्ञापन
1 of 6
ज्योतिष (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : astrology
Link Copied
रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका लेन देन करने से हम संकुचाते नहीं है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार हर चीज की अपनी ऊर्जा होती है। कुछ में सकारात्मक तो कुछ चीजों में नकारात्मक ऊर्जा भी होती है जिसके चलते आपको इन चीजों के लेन देन से नुकसान हो सकता है। इसलिए हो सके तो कुछ चीजों के लेन देन से बचना चाहिए। जानते हैं वे कौन सी चीजें है जिनको न लेना अच्छा होता है और न देना...
Trending Videos
2 of 6
कलम न ही किसी को दे न किसी से लें
कलम (लेखनी ) का जीवन में बहुत महत्व होता है। इसलिए किसी को अपना पेन न दें और न ही किसा से पेन उधार लें । अगर आप किसी को पेन देते हैं तो लेना न भूलें। यह आपकी तरक्की में बाधा बन सकता है साथ ही मान-सम्मान में कमी आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
घड़ी का लेन देन करने से प्रोफेशनल लाइफ में समस्या आती हैं।(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : pixabay
कई बार हम लोग घड़ी का अदान-प्रदान भी करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए,क्योंकि घड़ी को व्यक्ति के अच्छे और बुरे दोनों समय से जोड़कर देखा जाता है। इसलिए कहा जाता है कि अगर आप किसी को अपनी घड़ी देते हैं और आपका अच्छा समय चल रहा है तो आपका अच्छा समय उस व्यक्ति के पास जा सकता है और अगर आप किसी से घड़ी लेते हैं और अगर उस व्यक्ति का बुरा वक्त चल रहा है तो उसका खराब समय आपके पास आ सकता है। इसलिए घड़ी के लेन देने से बचें। किसी की घड़ी बांधने या किसी को अपनी घड़ा देने से प्रोफेशनल लाइफ में समस्या आ सकती है।
4 of 6
अपनी कंघी कभी दूसरो को न दें(प्रतीकात्मक फोटो)
कभी भी दूसरों के कंघे का उपयोग नहीं करना चाहिए। स्वास्थ के लिहाज से भी दूसरों का कंघा इस्तेमाल करना अच्छा नहीं रहता है। कंघे से संबंधित कोई भी सामाग्री लेने या देने से भाग्य पर विपरीत असर पड़ सकता है इसलिए कंघे के साथ सर से जुड़ी अन्य चीजों के लेन-देन से बचना चाहिए।
विज्ञापन
5 of 6
किसी और के कपड़ो न पहनें (सांकेतिक तस्वीर)
हमें किसी से कपड़े उधार मांग कर नहीं पहनने चाहिए। न ही किसी के कपड़े देना चाहिए शास्त्रों में भी इसकी मनाही है। और स्वास्थ के लिए भी यह अच्छा नहीं रहता है। शास्त्रों के हिसाब से किसी के कपड़े पहनने से भाग्य रुठ जाता है और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X