Weekly Horoscope (10 To 16 November 2025): नवंबर माह का यह सप्ताह खास रहने वाला है। इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है, वहीं कुछ राशियों के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। यह समय बदलाव और नए अवसर लेकर आएगा, जिससे आपकी जिंदगी के कई पहलुओं में प्रभाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना होगा, लेकिन कुछ राशियों को अनावश्यक विवादों और उलझनों से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक मामले, स्वास्थ्य, और संबंधों में संतुलन बनाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Saptahik Rashifal (10-16 Nov 2025): सिंह और मकर राशि वालों के लिए गुडलक लिए है यह सप्ताह, पढ़ें राशिफल
Weekly Horoscope (10 To 16 November 2025): नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले जुले फल देने वाला रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध का समय जहां आपके अनुकूल रहेगा, वहीं उत्तरार्ध में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आपको सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। मेष राशि के जातकों को सप्ताह के प्रारंभ से ही अपने योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा, तभी आप घर और बाहर दोनों जगह सोचे हुए काम को बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
सप्ताह के प्रारंभ का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए सामान्य रहेगा और इस दौरान कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा लेकिन उत्तरार्ध में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में उस दौरान आपको सावधानी के साथ काम करने की जरूरत रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के मध्य का समय थोड़ा प्रतिकूल कहा जाएगा। इस दौरान आपकी कोई व्यावसायिक डील अटक सकती है। कारोबार में मंदी का सामना भी करना पड़ सकता है।
इस सप्ताह छात्र वर्ग के लिए अध्ययन में एकाग्रता के साथ धैर्य भी आवश्यक रहेगा। है। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। जीवनसाथी की सेहत चिंता का विषय बन सकती है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का पाठ करें तथा सिंदूर का टीका लगाएं।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही सुखद रहने वाला है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। नौकरीपेशा वर्ग के लिए समय अच्छा है। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। उच्चाधिकारियों से उत्तम सहयोग मिलेगा। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको इस सप्ताह कहीं से अच्छा ऑफर आ सकता है। पद और वेतन दोनों में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आय के नये स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। व्यापारियों को इस सप्ताह कारोबार में पूरी तरह से अनुकूलता बनी रहेगी। कारोबार में खासा लाभ होगा। जिन कार्यों को आप प्रारम्भ कर रहे हैं, उसमें मनचाही सफलता मिलेगी।
सप्ताह के उत्तरार्ध में समय अनुकूल होने के कारण आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। किसी बड़ी व्यावसायिक डील से भविष्य में लाभ होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अचानक यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। यात्रा में प्रभावी लोगों से संपर्क होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। जीवनसाथी के साथ सप्ताह के उत्तरार्ध में लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है। यात्रा सुखद एवं सफल साबित होगी।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा में शिव चालीसा का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायी रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में अचानक से कुछ एक बदलाव हो सकते हैं। जिससे आपके कामकाज में थोड़ी दिक्कत आ सकती हैं, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से अंतत: स्थिति को संभालने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध का समय तो आपके लिए अनुकूल है लेकिन उत्तरार्ध में अपने जूनियर और सीनियर दोनों के साथ विनम्रता से पेश आना होगा। किसी बात पर उलझें नहीं अन्यथा बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह किसी बड़े निवेश से बचना चाहिए।
ध्यान रहे यदि आपने लालच में आकर ऐसा किया तो आपको भविष्य में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि समय अनुकूल होने पर ही किसी चीज में निवेश करने की सोचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपकी सेहत थोड़ी नरम रह सकती है। इस दौरान आपको मौसमी बीमारियों से बचने की आवश्यकता रहेगी। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल बना हुआ है, हालांकि अपनी संगति का आपको विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा आपको नुकसान और अपमान झेलना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा पूजा में विशेष रूप से गायत्री मंत्र की एक माला का जप करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में लाभ होगा। अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे लेकिन उसके साथ आपका धन भी तमाम चीजों पर खूब खर्च होगा। आप इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन आदि के क्रय की योजना बना रहे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद सुलह समझौते से दूर हो सकते हैं।
सप्ताह के मध्य का समय कारोबार की दृष्टि से शुभ कहा जाएगा। इस दौरान बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामयाब होंगे। हालांकि इस दौरान आपको जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको किसी के बहकावे में आकर पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। विशेष रूप से धन के लेनदेन में खूब सावधानी बरतें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का समय ठीक बना हुआ है। अध्ययन में उनकी एकाग्रता बनी रहेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शिव चालीसा का पाठ करें।

कमेंट
कमेंट X