Astro Tips in Hindi: जीवन में हर कोई खूब तरक्की करना चाहता है। प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके पास एक अच्छी नौकरी हो या व्यापार में कामयाब हो। इसके लिए लोग खूब मेहनत भी करते हैं। कुछ लोगों तो कम मेहनत में ही सफलता मिल जाती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें तमाम मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती। यदि आपको भी मेहनत के बाद सफलता नहीं मिल रही है तो आप ज्योतिष की मदद ले सकते हैं। नौकरी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। आज हम आपके लिए ज्योतिष के इन्हीं उपायों को लेकर आए हैं, जिसके जरिए आपकी नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती है। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में...
Astro Tips in Hindi: नौकरी में खूब तरक्की दिलाते हैं ये उपाय, आप भी आजमा कर देखें
घर पर कराएं नवग्रह शांति के लिए हवन
जीवन में खुशहाली और तरक्की के लिए नवग्रह शांति हवन कराएं। इससे सभी ग्रह शुभ हो जाते हैं और फिर जातकों को इसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।
सूर्य देव की करें आराधना
ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रह को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति और लीडरशिप का कारक माना जाता है। ऐसे में आप सूर्य ग्रह की उपासना कर करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना सूर्योदय के समय सूर्य देवता को जल का अर्घ दें।
फेंगशुई सिद्धांतों का करें प्रयोग
चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के अनुसार घर, व्यापारिक अनुष्ठान या ऑफिस में रखी चीजें आपकी तरक्की को दर्शाती है। ऐसे में ऑफिस में एक्वेरियम, फव्वारा, या विभिन्न रंगों वाली मछली रखें। साथ ही दीवार पर नीला या काले रंग का चित्र भी लगाएं।
भगवान शिव को अर्पित करें काले तिल
यदि आपको नौकरी में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा हो, तो प्रत्येक सोमवार और शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इस दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण जरूर करें। मान्यता है कि इस उपाय से आपकी हर समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X