हर व्यक्ति पैसा कमाने के लिए प्रयास करता है हर कोई चाहता है कि उसके पास धन रहे। लेकिन तमाम प्रयास मेहनत करने पर भी पैसा न रुके और धन से संबंधित परेशानियां हो तो मेहनत के साथ कुछ ज्योतिष उपाय करके आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार कुछ आसान से उपाय करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं, जानते हैं कि किन उपायों के करने से हम धन प्राप्त करने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।
शीघ्र धनलाभ और पैसों की समस्याओं को दूर करने के लिए करें ये उपाय
अपने घर में देवी महालक्ष्मी का एक चित्र या प्रतिमा अवश्य रखना चाहिए और उस पर नियमित रुप से केसर के तिलक लगाना चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय के करने से हर तरह से आर्थिक समस्या दूर होती है, कहते है कि सालों से गरीब व्यक्ति भी धनवान बन सकता है।
वट वृक्ष (बरगद) की जो जटाएं लटकती है, उनमें धन की प्रार्थना करते हुए गांठ बांध दें। जब धन प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण हो जाए तो जाकर उस गांठ को खोल आएं। मान्यता है कि यह उपाय करने से अचानक धन प्राप्ति होती है।
पीली हल्दी के बारें में तो सभी जानते हैं लेकिन काली हल्दी के बारे में कम ही लोगों के पता होता है कहते हैं कि काली हल्दी का उपाय खाली नहीं जाता है। धन लाभ के लिए काली हल्दी की गांठ, सिंदूर और कुछ सिक्कों के एक लाल रंग के साफ कपड़े में रखकर धूप दिखाकर पूजा करें, उस कपड़े की पोटली को तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें, मानते है कि ऐसा करने से तिजोरी में धन की कमी नहीं रहती है।
मोती शंख के चूर्ण को जल में मिलाकर प्रतिदिम मां लक्ष्मी का अभिषेक करना चाहिए इससे जल्द ही धन से संबंधित परेशानियां दूर होने लगती हैं। विष्णु जी को भी दक्षिणवर्ती शंख में जल भरकर स्नान करवाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

कमेंट
कमेंट X