धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होता है। इसी तरह से बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पतिदेव को समर्पित किया जाता है। धार्मिक ग्रंथों में बृहस्पतिदेव को देवताओं का गुरु बताया गया है तो वहीं ज्योतिष में इन्हें ग्रह की संज्ञा दी गई है। भगवान विष्णु की कृपा से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है, तो वहीं ज्योतिष में बृहस्पति को धन-संपदा, वैवाहिक जीवन व भाग्य का कारक माना गया है। यदि आपके कार्यों में किसी प्रकार की बाधाएं आ रही हैं या फिर कार्य बनते-बनते रह जाते हैं या फिर विवाह में बाधाएं बनी हुई हैं तो बृहस्पतिवार के दिन आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से सोया भाग्य भी जाग जाता है।
बृहस्पतिवार के दिन कर लिए ये उपाय, तो चमक जाएगा आपका भाग्य
आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को करें ये उपाय
यदि आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो गुरुवार के दिन प्रातः काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानादि करने के पश्चात, पीले वस्त्र धारण करें। अब गाय का कच्चा दूध (जिसमें बिल्कुल पानी न मिला हो) एक पात्र में लेकर तुलसी की जड़ में धीरे-धीरे अर्पित करें और साथ ही 'ओम श्री तुलसै विदमहे विष्णुप्रियाये धीमहि तन्नो प्रचोदयात'। इस मंत्र का उच्चारण करें। यह उपाय किसी भी गुरुवार से आरंभ करके प्रत्येक गुरुवार को करना चाहिए। उपाय करते समय दूध के लिए यदि चांदी के पात्र का उपयोग किया जाए तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। यह उपाय यदि गुरु पुष्य नक्षत्र में आरंभ किया जा तो शीघ्र फलदायी होता है। धन संबंधित समस्याओं को दूर करने व आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है।
भाग्य वृद्धि के लिए
ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पतिवार के दिन पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए और इस दौरान 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए। यदि आप किसी कार्य के लिए जा रहे हैं तो बृहस्पतिवार को माथे पर केसर का तिलक लगाकर जाना चाहिए। मान्यता है कि इससे भाग्य वृद्धि होती है और आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
यदि किसी के विवाह में देरी हो रही हो या फिर बार-बार अड़चने आ रही हो तो उन्हें बृहस्पतिवार के दिन व्रत करना चाहिए और केले के वृक्ष में शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करके विधिवत पूजन करना चाहिए। गुरूवार के दिन पीले वस्त्र धारण करने चाहिए पीली चीजों का दान करना चाहिए व भोजन में पीली चीजों का सेवन करना चाहिए।
इन बातों का भी रखें ध्यान
बृहस्पतिवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए व नाखून, बाल आदि नहीं काटने चाहिए। किसी भी प्रकार से तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

कमेंट
कमेंट X