{"_id":"5f426459a99da62f7734db99","slug":"byastrology-tips-doing-these-measures-on-monday-lord-shiva-blesses-with-happiness","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सोमवार के ये उपाय करने से शिव भर देंगे खुशियों से आपकी झोली","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
सोमवार के ये उपाय करने से शिव भर देंगे खुशियों से आपकी झोली
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Mon, 24 Aug 2020 06:51 AM IST
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए केवल सच्ची श्रद्धा की आवश्यकता होती है अगर सच्चे हृदय से एक लोटा जल भी अर्पित कर दिया जाए तो वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया जाता है, ज्योतिष के अनुसार सोमवार के दिन कुछ उपाय करने से शिव जी प्रसन्न होकर आपकी झोली खुशियों से भर देते हैं। तो आइए जानते हैं सोमवार के दिन शिवजी को मनाने के लिए कौन-कौनसे उपाय हैं...
Trending Videos
2 of 4
भगवान शिव
- फोटो : Pixabay
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। हर सोमवार को नियमित रुप से शिव के पंचाक्षरी मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप करना चाहिए। आप अपनी श्रद्धा से क्षमतानुसार 21,51, या 108 बार जाप कर सकते हैं। इससे शिव जी बहुत प्रसन्न होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
शिवलिंग
- फोटो : गूगल
सोमवार के दिन दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनते हैं, साथ ही इससे दिमाग भी तेज होता है। सोमवार के दिन पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। लेकिन शिव जी के अभिषेक के लिए प्रयोग होने वाले पंचामृत में कभी भी तुलसी नहीं डाली जाती है, तुलसी शिव की पूजा में वर्जित है। पंचामृत से अभिषेक करने से व्यक्ति हर तरह के रोग से मुक्त हो जाता है। अगर जातक अभिषेक करने के साथ सोमवार को ‘दारिद्रदहन शिव स्तोत्र’ का पाठ करता है तो सारी आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।
4 of 4
शिवलिंग पर जल चढ़ाते शिवभक्त
- फोटो : अमर उजाला
सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव के ‘शिव रक्षा स्त्रोत’ का पाठ करना चाहिए। इससे जातक हर तरह के भय से दूर होता है, और साथ ही आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। सोमवार का दिन शिव जी के साथ चंद्रग्रह का दिन भी माना गया है। सोमवार को ‘चंद्रशेखर स्तोत्र’ का पाठ करना चाहिए। इससे कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X