वास्तुशास्त्र के अनुसार वास्तु दोषों के कारण घर की तरक्की और प्रगति रुक जाती है। वास्तुदोषों के कारण ही घर में कोई ना कोई परेशानी रहती है। घर के इन वास्तु दोषों को दूर करने और सुख समृद्धि के लिए फेंगशुई कछुए का प्रयोग करना लाभकारी साबित होती है। आइए आज जानते हैं घर में कछुआ रखने से होने वाले फायदोंं के बारे में...
{"_id":"5e1355258ebc3e87e13bfa37","slug":"benefits-of-keeping-tortoise-at-home","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"घर में कछुआ रखने के हैं कई लाभ, जानें किस दिशा में रखने से होता है अधिक फायदा","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
घर में कछुआ रखने के हैं कई लाभ, जानें किस दिशा में रखने से होता है अधिक फायदा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: योगेश जोशी
Updated Tue, 07 Jan 2020 12:05 AM IST
विज्ञापन
वास्तुशास्त्र के अनुसार वास्तु दोषों के कारण घर की तरक्की और प्रगति रुक जाती है
Trending Videos
मकान के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए
- आप वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए मकान के दक्षिण या पश्चिम में एक कछुआ रखें। घर के मध्य में अगर आप नौ कछुवें रखते हैं तो घर में नौ ग्रहों के बराबर ऊर्जा आ जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मानसिक तनाव से छुटकारे के लिए
- घर में मुख्य द्वार के अंदर की तरफ कछुआ रखने से मानसिक शांति मिलती है।
व्यापर में वृद्धि के लिए
- अगर आपका काम ठीक नहीं चल रहा है तो घर, दुकान या ऑफिस में एक एक कछुआ रखें। फेंगशुई के इस उपाय से आपको निश्चित ही लाभ होगा और हर कार्य में तरक्की मिलेगी।
विज्ञापन
बेहतर स्वास्थ्य के लिए
- जिस घर में कछुआ रखा होता है वहां रहने वाले लोग जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं, उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है।

कमेंट
कमेंट X