Feng Shui Tips For Success Job And Business: कोई छोटा बिजनेसमैन हो या सरकारी नौकरी करता हो, हर कोई अपने जीवन में तरक्की करना चाहता है। चीनी शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, व्यापार और नौकरी दोनों में सफलता को लेकर कई उपाय बताए गए हैं। जो आपके करियर और बिजनेस को संवारने में आपकी मदद कर सकते हैं। व्यापार और नौकरी से जुड़े फेंगशुई के ये पांच उपाय अपनाकर आपको भी जबरदस्त धन लाभ प्राप्त हो सकता है। जिससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन का वास बना रहेगा। ऐसे में आइए इन पांच उपायों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Feng Shui Tips: करियर-कारोबार में तरक्की के लिए अपनाएं फेंगशुई से जुड़े ये पांच उपाय, मिलेगी अपार सफलता
Feng Shui Upay: चाहे नौकरी हो या व्यापार, अपने जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है। चीनी शास्त्र फेंगशुई में सफलता प्राप्त करने के कई उपाय बताए गए हैं। इन नियमों को ध्यान में रखकर व्यापार और नौकरी दोनों में ही सफलता पाई जा सकती है।
नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए फेंगशुई कछुआ बहुत शुभ माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार, इसे ऑफिस या व्यापार वाली जगह पर उत्तर दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि ये दिशा सफलता की दिशा होती है। ऐसा माना जाता है कि इसे रखने से पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है।
लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है। फेंगशुई के अनुसार, यदि आप नौकरी और व्यापार में सफलता चाहते हैं तो ऑफिस या व्यापार वाली जगह पर लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा रख सकते हैं। लेकिन याद रहे कि दोनों हाथों को ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा को ही रखना चाहिए।
नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए 7 घोड़ों की या पर्वत की पेंटिंग बहुत शुभ मानी जाती है। फेंगशुई के अनुसार, यह पेंटिंग कार्यस्थल पर बाधाओं को दूर कर करियर और व्यापार में वृद्धि के नए अवसर खोल तेजी से आगे बढ़ने में मदद करती है।
Feng Shui Tips: घर पर जरूर रखें फेंगशुई से जुड़ी ये चीजें, खिंची चली आएगी सुख-समृद्धि खूब होगी धन में वृद्धि
Feng Shui: फेंग शुई के अनुसार घर में रंग करवाते समय न करें ये गलतियां, खुशियों पर लग सकता है ग्रहण
ऑफिस और व्यवसाय से जुड़ी जगह में सुनहरे पीले रंग की बिल्ली (फेंगशुई कैट) रखने से आमदनी बढ़ती है। फेंगशुई के अनुसार, इसे घर या दुकान में उत्तर दिशा में रखना उचित रहता है। इससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलता है।
अपने ऑफिस या व्यवसाय कार्यस्थल में फेंगशुई ड्रैगन जरूर रखें। फेंगशुई में ड्रैगन को ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार, अपने ऑफिस या व्यवसाय कार्यस्थल में फेंगशुई ड्रैगन रखने से व्यवसाय में तेजी से वृद्धि होती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X