चाइना के वास्तुकला फेंगशुई के लाल रिबन में बंधे तीन और पांच के सिक्कों का अपना ही महत्व होता हैं। पीतल के यह सिक्के एक लाल रिबन में बंधे होते हैं और माना जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे पर इनको टांगने से घर में सुख समृद्धि आती हैं। इसमें जो तीन के सिक्के होते हैं उन्हें स्वर्ग, धरती और प्रकृति का आधार माना जाता है, वही पांच के सिक्के प्रकृति के पाचों तत्वों लकड़ी, हवा, पानी, आग और धरती को दर्शाते हैं।
घर का वास्तु बदल देंगे, फेंगशुई के लाल रिबन में बंधे तीन और पांच के सिक्के
मुख्य दरवाजे पर
घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर की ओर इसको लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नही आती है।
उत्तरी भाग में
घर के उत्तरी भाग में टांगने पर यह सकारात्मक ऊर्जा को इकट्ठा करता है।
स्टडी रूम में
बच्चों के स्टडी रूम में यह बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केद्रिंत करने और एकाग्रचित रखने में मदद करता है।
ड्राइंग रूम में
घर के ड्राइंग रूम में टांगने पर ये परिवार के सदस्यों में बेहतर संबंधों के आयामों की पूर्ति करता हैं।

कमेंट
कमेंट X