Grah Gochar: मार्च का महीना ज्योतिषीय नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान कई खगोलीय बदलाव हो रहे हैं, जो ज्योतिष की नजर से लोगों पर सीधा असर डालने वाले हैं। मार्च में हो रही ग्रह गोचर के अनुसार बुध ग्रह जो कि 6 मार्च को कुंभ राशि में परिवर्तन कर चुके हैं। पुनः बुध ग्रह 24 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। ग्रहों के अधिपति सूर्य देव 15 मार्च को प्रातः 12: 31 मिनट पर कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मीन संक्रांति प्रारंभ हो जाएगी। मीन संक्रांति के दौरान नामकरण, विद्या आरंभ, कर्ण छेदन, अन्न प्राशन, उपनयन संस्कार, विवाह संस्कार, गृह प्रवेश तथा वास्तु पूजन आदि मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। मार्च का तीसरा व आखिरी राशि परिवर्तन शुक्र देव का होगा। शुक्र 31 मार्च को प्रातः 08: 54 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इन सभी ग्रहों का प्रमुख रूप से पांच राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा और उन्हें लाभ प्रदान करेगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां।
Grah Gochar: मार्च में बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिल सकता है बड़ा लाभ
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह महीना काफी अच्छा साबित होगा। इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ अच्छा पैसा कमाने के अलावा पैसों की बचत भी कर पाएंगे। ऑफिस में आपके काम की काफी तारीफ होगी। यात्रा में अच्छा पैसा मिलने के अलावा अचानक धन मिलने की भी संभावना है।
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। इस दौरान धन में वृद्धि की संभावना के बीच आपको निवेश से अच्छा धन प्राप्त हो सकता है। इस राशि के जातक इस समयावधि में अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए शुभ सिद्ध होने के साथ-साथ उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त होगा।
मिथुन
मिथुन राशि के लोग इस दौरान धन कमाने में सफल रहेंगे। नौकरी में सफलता के अलावा व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा। वाहन और गृह सुख की प्राप्ति से धन-धान्य में वृद्धि होगी। बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को इस दौरान नौकरी और करियर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। आय के स्रोतों में वृद्धि के बीच कई स्रोतों से आय के योग हैं। लाभप्रद होने के साथ-साथ यह समय व्यापार में विस्तार के अलावा लाभ भी देगा।
कमेंट
कमेंट X