Kharmas 2026 Jyotish Upay: कई बार सब कुछ ठीक होते हुए भी विवाह में बार-बार रुकावटें आती हैं। कभी रिश्ते तय होते-होते टूट जाते हैं, तो कभी बात आगे बढ़ ही नहीं पाती। ऐसे में व्यक्ति के मन में यह सवाल उठने लगता है कि आखिर शादी कब होगी और क्यों बार-बार अड़चन आ रही हैं। अगर आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ खरमास में किए जाने वाले सरल उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं।
Kharmas 2026 Upay: 14 तारीख से पहले कर लें ये काम, शादी पक्की होने में आ रहीं अड़चनों से मिलेगा छुटकारा
Kharmas 2026 Upay: कई बार सब कुछ ठीक होते हुए भी विवाह में बार-बार रुकावटें आती हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताए गए खरमास में किए जाने वाले सरल उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं।
सूर्यदेव को जल अर्पित करें
यदि विवाह में रुकावट आ रही है, तो खरमास के दौरान प्रतिदिन सूर्यदेव को जल अर्पित करना बहुत लाभकारी माना जाता है। सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्य को अर्घ्य दें। जल चढ़ाते समय मन को शांत रखें और अपने विवाह से जुड़ी इच्छाओं पर ध्यान केंद्रित करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और विवाह संबंधी बाधाएं कम होने लगती हैं।
भगवान विष्णु की पूजा
खरमास में भगवान विष्णु की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। विष्णुजी को नारियल, फल और पीले रंग के फूल अर्पित करें। पीला रंग शुभता, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यदि कुंडली में विवाह योग कमजोर है या बार-बार अड़चनें आ रही हैं, तो प्रतिदिन “ॐ श्रीं ह्रीं पूर्ण गृहस्थ सुख सिद्धये ह्रीं श्रीं ॐ नमः” मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करने से विवाह के योग मजबूत होने लगते हैं।
दान
खरमास के दौरान दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है। जरूरतमंदों को अनाज, वस्त्र या धन का दान करें। खासतौर पर पीली वस्तुओं का दान करना शुभ माना गया है। इससे न केवल विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं, बल्कि धन संबंधी परेशानियों से भी राहत मिलती है।
दीपक जलाएं
रोजाना घर में दीपक जलाना, धूप-अगरबत्ती करना और ईश्वर से प्रार्थना करना लाभकारी होता है। साथ ही अपनी सोच को सकारात्मक रखें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें और विश्वास रखें कि हर कार्य सही समय पर पूर्ण होगा। खरमास में पीले रंग का अधिक प्रयोग करें। यह रंग जीवन में प्रेम, शांति और सुख-समृद्धि बढ़ाने में सहायक माना जाता है।

कमेंट
कमेंट X