Vivah ke liye Lal Kitab Ke Upay: एक शांतिपूर्ण और प्रेमपूर्ण विवाह जो सभी परिवार के सदस्यों और बड़ों की सहमति से किया जाता है, नवविवाहितों के लिए बहुत खुशी लाता है। जहां कुछ लोगों को सही समय पर सही साथी खोजने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे शादी में देरी होती है, वहीं कुछ लोगों को शादी के बाद जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लाल किताब को वैदिक ज्योतिष की शाखाओं में से एक कहा जाता है और यह ज्यादातर लोगों के जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान या 'उपाय' पर केंद्रित है। लाल किताब द्वारा दिए गए उपाय करने में आसान, किफायती और अधिक समय लेने वाले नहीं हैं। विवाह में समस्या तीन ग्रहों- मंगल, बुध और चंद्रमा के कारण होती है। चंद्रमा के कारण पार्टनर के बीच भावनात्मक जुड़ाव नहीं होता है। मंगल दंपत्ति की जीवन शैली में गलतफहमी और मतभेद का कारण बनता है। यह दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध के रास्ते में आता है। पार्टनर्स के बीच नकारात्मक पेशेवर प्रतिस्पर्धा के लिए भी मंगल जिम्मेदार है। लाल किताब में विवाह संबंधित कई ऐसे उपाय हैं जिसे करने से विवाह में कोई बाधा नहीं आती। आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय-
{"_id":"62d0006aef838b598126d5f8","slug":"lal-kitab-ke-upay-for-marriage-lal-kitab-ke-totke-shadi-ke-liye-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lal Kitab Remedies For Marriage: विवाह में आ रही है अड़चनें, जरूर करें लाल किताब के ये उपाय","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Lal Kitab Remedies For Marriage: विवाह में आ रही है अड़चनें, जरूर करें लाल किताब के ये उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 14 Jul 2022 05:15 PM IST
विज्ञापन
Vivah ke liye Lal Kitab Ke Upay
- फोटो : pinterst
Trending Videos
विवाह संबंधित लाल किताब के उपाय
- फोटो : prayagraj
विवाह संबंधित लाल किताब के उपाय
- प्रतिदिन नहाने के पानी में हल्दी डालकर स्नान करें। इसके बाद हल्दी पाउडर को माथे पर लगाएं।
- यदि विवाह के लिए आपको कोई साथी नहीं मिल रहा है तो बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं और किन्नरों को धन दान दें।
- यदि कोई लड़की जल्द ही विवाह करना चाहती हैं तो उसे 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए, भगवान शिव को जल अर्पित करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाह संबंधित लाल किताब के उपाय
- फोटो : istock
- यदि किसी जातक के विवाह में बाधा आ रही है या वह मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो गुरुवार को पीले फूलों की माला श्रीविष्णु और माता लक्ष्मी को चढ़ाएं।
- यदि आप जल्दी विवाह करना चाहते हैं तो बृहस्पतिवार को गाय को दो आटे के पेड़े बनाए और उस पर थोड़ी हल्दी लगाएं और साथ में थोड़ी चने और गीली दाल खिलाएं। ऐसा करने से आपके विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी।
विवाह संबंधित लाल किताब के उपाय
- फोटो : google
- लाल किताब के अनुसार शादी की अड़चनों को दूर करनेके लिए मासिक शिवरात्रि पर व्रत रखें और भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना करने से विवाह में आने वाली सभी विघ्न बाधाएं दूर होंगी और मनचाहे वर की प्राप्ति होगी।
- लाल किताब के अनुसार शादी-विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए हनुमान जी की भी आराधना करनी चाहिए। अगर लड़के, लड़की की कुंडली में मांगलिक दोष है तो मंगलार के दिन हनुमान जी को गेहूं के आटे और गुड़ से बने लड्डू का भोग लगाएं। साथ ही इस दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और बालकांड का पाठ करें।

कमेंट
कमेंट X