Lal Kitab Remedies: ज्योतिषशास्त्र में लाल किताब का विशेष महत्व है। इस पुस्तक में लोगों के लिए बहुत ही आसान उपाय बताए गए हैं जिसके प्रयोग से व्यक्ति कुंडली में मौजूद ग्रह दोषों को आसानी से दूर कर सकता है। लाल किताब के अनुसार संघर्ष, मेहनत और पैसे लगाने के बाद भी अगर आपका व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है, या बिजनेस में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। तब लाल किताब में बाधाएं दूर करने के उपाय बताए गए गए हैं। लाल किताब में दिए उपायों से हर समस्या का निदान हो जाता है. इसमें पारिवारिक, आर्थिक,स्वास्थ्य,कार्य क्षेत्र, व्यापार, शादी, प्रेम और शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के उपाय हैं। अगर आप भी किसी तरह की आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो इन उपायों को अपनाकर अपनी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। इन उपायों से आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है। यदि आपको भी अपने व्यापार और करियर में तरक्की चाहिए तो ये विशेष उपाय जरूर करें।
{"_id":"638701d00cc9743c7f5f636e","slug":"lal-kitab-upay-totake-remedies-for-business-and-career-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lal Kitab Upay: करियर और व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो जरूर करें लाल किताब के ये उपाय","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Lal Kitab Upay: करियर और व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो जरूर करें लाल किताब के ये उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Wed, 30 Nov 2022 12:40 PM IST
विज्ञापन
लाल किताब के उपाय
- फोटो : pinterst
Trending Videos
लाल किताब के उपाय
- यदि कारोबार में समस्या आ रही है तो लाल किताब का ये उपाय कारगर साबित होगी। एक जटा वाला नारियल लेकर उसे लाल कपड़े में कलावा से बांध लें। इसके बाद नारियल को किसी कोने में थोड़ी ऊंचाई पर रख दें और 43 दिन के बाद इसे नदी में प्रवाहित कर दें लेकिन इस दौरान पीछे मुड़कर नहीं देखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाल किताब के उपाय
- फोटो : amar ujala
- यदि पैसा फिजूल खर्च हो रहा है या आपका पैसा रुक नहीं रहा है तो रात में अपने सिराहने तांबे के बर्तन में लाल चंदन मिश्रित जल भरकर रखें। अगली सुबह जल तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। लाल किताब के इस उपाय घर में पैसा रुक सकता है।
लाल किताब के उपाय
- व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है तो लाल किताब के अनुसार शुक्रवार की रात 7 कौडि़यों की पूजा करके इन्हें लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दें। इस उपाय करने से धन आगमन के मार्ग खुलने की मान्यता है। साथ ही इस उपाय को करने से व्यापार में तरक्की भी मिल सकती है।
विज्ञापन
लाल किताब के उपाय
- फोटो : istock
- लाल किताब के अनुसार करियर में तरक्की पाने के लिए गाय को प्रतिदिन रोटी खिलाएं। इसके अलावा चीटियों को शक्करऔर पक्षियों को दाना डालें। इन उपायों को करने से शनि, राहु और केतु ग्रह के प्रकोप से भी मुक्ति मिल सकती है।

कमेंट
कमेंट X