{"_id":"5e4003e38ebc3ee5ea3fb4c7","slug":"maha-shivaratri-2020-shiv-puja-tips-and-kundli-dosh-upay","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maha Shivaratri 2020: महाशिवरात्रि में ऐसे करें पूजा, मिलेगी ग्रह दोषों से मुक्ति","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Maha Shivaratri 2020: महाशिवरात्रि में ऐसे करें पूजा, मिलेगी ग्रह दोषों से मुक्ति
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: योगेश जोशी
Updated Sun, 09 Feb 2020 06:54 PM IST
विज्ञापन
maha shivaratri 2020
- फोटो : maha shivaratri 2020
व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जिसमें वह सबसे ज्यादा परेशान, हताश और दुखी होता है। कठिन मेहनत करने के बाद भी हर बार असफलता हाथ लगती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब व्यक्ति की कुंडली में अशुभ योग और ग्रह दोष होता है तो इस तरह की परेशानियां आती हैं। कुंडली दोष से छुटकारा पाने के लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत शुभ माना गया है। इस महाशिवरात्रि, 21 फरवरी को भगवान शिव की पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखें तो अशुभ ग्रहों का दोष जल्द ही दूर हो जाता है और अच्छे परिणाम मिलने आरम्भ होने लगते हैं।
Trending Videos
maha shivaratri 2020
करियर में आई बाधा को दूर करने के उपाय
- करियर में सफलता और असफलता के लिए कुडंली में बुध ग्रह को जिम्मेदार माना गया है। नौकरी, बिजनेस और पढ़ाई में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए इस महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ाएं। इस उपाय से करियर संबंधी बाधा दूर हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
maha shivaratri 2020
मानसिक परेशानी को दूर करें के उपाय
- कुंडली में ग्रह दोष होने से व्यक्ति की मानसिक परेशानी बढ़ जाती है। ज्योतिष में मानसिक परेशानी का संबंध चंद्रमा से संबंधित ग्रह दोष के कारण होता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर दूध अर्पित करना चाहिए।
maha shivaratri 2020
मान-सम्मान में आई गिरावट को दूर करने के उपाय
- अगर किसी की कुंडली में सूर्य ग्रह से संबंधित कोई दोष हो तो व्यक्ति के मान-सम्मान में गिरावट होने लगती है और अपयश का सामना करना पड़ता है। मान-सम्मान को बढ़ाने के लिए महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
विज्ञापन
maha shivaratri 2020
सेहत संबंधी परेशानियों से छुटकारा पाने के उपाय
- कुंडली में राहु-केतु के अशुभ घर में बैठने पर स्वस्थ्य संबंधी परेशानियां आने लगती है। सेहत को ठीक करने के लिए महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को धतूरा चढ़ाएं।

कमेंट
कमेंट X