सब्सक्राइब करें

Palmistry: हथेली में इस पर्वत से मिलते हैं वैवाहिक जीवन के सभी सुख, बना रहता है प्रेम और तालमेल

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Wed, 07 May 2025 12:41 PM IST
सार

Shukra Parvat Ka Mahatv: जिन व्यक्तियों के हाथ में शुक्र पर्वत उन्नत होता है, उनका जीवन बहुत ही खुशहाल और संतुलित होता है, विशेषकर उनका वैवाहिक जीवन। उनके पास न केवल प्रेम, समझ और आकर्षण होता है, बल्कि भौतिक सुख-सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं होती।

विज्ञापन
Palmistry For Marriage Venus Mount On Palm Tells About Happy Married Life Sign of Happy Marriage Life
हस्तरेखा शास्त्र में शुक्र पर्वत - फोटो : Amar Ujala
loader
Mount Of Venus in Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र एक ऐसी पुरानी विधा है, जिसमें व्यक्ति के हाथ की रेखाओं, पर्वतों और चिन्हों के आधार पर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। ज्योतिष शास्त्र की तरह, हस्तरेखा शास्त्र भी व्यक्ति के भविष्य, करियर, शिक्षा, धन, और दांपत्य जीवन के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करता है। जहां तक वैवाहिक जीवन की बात है, तो यह जरूरी है कि पति-पत्नी के बीच प्यार और आपसी तालमेल हो। एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह संतुलन बहुत महत्वपूर्ण होता है।
Rahu Gochar 2025: 18 साल बाद राहु करेंगे कुंभ राशि में गोचर, इन राशियों का पलटेगा भाग्य
हस्तरेखा शास्त्र में शुक्र पर्वत को खास महत्व दिया जाता है क्योंकि यह पर्वत वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों से जुड़ा माना जाता है। शुक्र पर्वत अंगूठे के ठीक नीचे उभरा हुआ भाग होता है, और इस पर्वत की स्थिति और आकार से जातक के दांपत्य जीवन की स्थिति का पता चल सकता है। इस पर्वत का आकार, स्थिति और स्पष्टता यह दर्शाते हैं कि जातक का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा ।  सुखमय, संतुष्ट और प्रेमपूर्ण या फिर इसमें संघर्ष और समस्याएं आ सकती हैं।
Budh Gochar 2025: 7 मई से इन तीन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, पूरी होंगी सभी इच्छाएं
Trending Videos
Palmistry For Marriage Venus Mount On Palm Tells About Happy Married Life Sign of Happy Marriage Life
हस्तरेखा शास्त्र में शुक्र पर्वत - फोटो : freepik
शुक्र पर्वत का उन्नत होना और वैवाहिक जीवन
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार शुक्र पर्वत का उन्नत होना व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में कई सकारात्मक संकेत लाता है। शुक्र पर्वत जो अंगूठे के ठीक नीचे उभरा हुआ भाग होता है, प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य, और भावनात्मक संतुलन से जुड़ा माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत उन्नत यानी उभरा हुआ होता है तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से आकर्षक होता है बल्कि उसे जीवन में भी खूबसूरती और सुख-सुविधाओं का अनुभव होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Palmistry For Marriage Venus Mount On Palm Tells About Happy Married Life Sign of Happy Marriage Life
हस्तरेखा शास्त्र में शुक्र पर्वत - फोटो : freepik
आकर्षक व्यक्तित्व और सुखमय वैवाहिक जीवन
शुक्र पर्वत के उन्नत होने वाले व्यक्ति आमतौर पर आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं। इनकी उपस्थिति और व्यवहार से लोग आसानी से प्रभावित हो जाते हैं। इनके पास एक आकर्षक और सौम्य व्यक्तित्व होता है जो उनके रिश्तों को भी मधुर और सुखपूर्ण बनाता है। ऐसे लोग अपने जीवनसाथी के साथ सामंजस्यपूर्ण और प्रेमपूर्ण संबंध बनाए रखते हैं। इन्हें अपने वैवाहिक जीवन में अक्सर संतुष्टि और खुशहाली मिलती है। इनकी शादीशुदा जिंदगी सुख और समृद्धि से भरी होती है और इनमें भौतिक सुख-सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं रहती।
Palmistry For Marriage Venus Mount On Palm Tells About Happy Married Life Sign of Happy Marriage Life
हस्तरेखा शास्त्र में शुक्र पर्वत - फोटो : freepik
भावनात्मक संतुलन 
जिन लोगों की हथेली में शुक्र पर्वत उभरा हुआ होता है  ऐसे लोग अपने क्रोध और गुस्से पर अच्छा नियंत्रण रखते हैं। वे अपने साथी के साथ किसी भी परिस्थिति में संयम और समझदारी से व्यवहार करते हैं।  इससे उनका रिश्ता मजबूत और स्थिर रहता है। ये लोग न सिर्फ अपने साथी की भावनाओं का आदर करते हैं, बल्कि अपनी भावनाओं को भी अच्छे से व्यक्त कर पाते हैं। ऐसे जातक अपने साथी के साथ खुले दिल से संवाद करते हैं और रिश्ते में किसी भी तरह की गलतफहमी से बचने की कोशिश करते हैं।
विज्ञापन
Palmistry For Marriage Venus Mount On Palm Tells About Happy Married Life Sign of Happy Marriage Life
हस्तरेखा शास्त्र में शुक्र पर्वत - फोटो : अमर उजाला
आध्यात्मिक और भौतिक सुखों का संतुलन
शुक्र पर्वत के उन्नत होने वाले व्यक्तियों के जीवन में भौतिक सुखों का भी कोई अभाव नहीं होता। इनकी जीवनशैली अक्सर उच्च स्तर की होती है और इन्हें भौतिक सुविधाओं के साथ-साथ मानसिक शांति और सुख भी प्राप्त होता है। इनका जीवन संतुलित होता है जहां प्रेम और भौतिक सुख दोनों का अच्छा मिश्रण होता है। ऐसे लोग अपने वैवाहिक जीवन में एक स्थिर और सुखमय वातावरण बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed