29 January Rashifal: राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
29 January Rashifal: इन 5 राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा दिन, सुनने को मिलेगी खुशखबरी
29 January Ka Rashifal: आचार्य मानस शर्मा से जानिए चंद्र राशि पर आधारित मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए 29 जनवरी 2026 का राशिफल।
मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। बेवजह की भागदौड़ रहने से आप परेशान रहेंगे। आप किसी की कही सुनी बातों को लेकर परेशान न हो। यदि आपने किसी नए वाहन की खरीदारी की प्लानिंग की हैं, तो उसमें आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। आप किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड ना रहे। कोई पुरानी बीमारी उभरेगी, जो आपकी मुश्किलों को बढ़ाएगी। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
वृषभ (Taurus)
स्वभाव: धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: पीला
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपकी कुछ नया करने की आदत रंग लाएगी और आपके नए मित्र भी बनेंगे, लेकिन खर्चों के कारण आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी, जिससे आप अपने संचय धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। किसी को नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले।
मिथुन (Gemini)
स्वभाव: जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए वाणी व्यवहार पर संयम रखने के लिए रहेगा, क्योंकि यदि आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तो उसमें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, जिससे आपके शत्रु ही उत्पन्न होंगे। ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, तो थोड़ा सावधानी बरतें, क्योंकि आपके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है। यदि किसी प्रॉपर्टी के खरीद फरोख्त की योजना बनाई है, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले। आपका मन आज इधर-उधर के कामों में थोड़ा ज्यादा लगेगा।
स्वभाव: भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: हरा
आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों मे वृद्धि लेकर आने वाला है। आप यदि परिवार में किसी सदस्य को कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरे उतरेंगे। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी मेहनत पर भरोसा करके कामों को करना होगा। कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बात आपके दिल को छूएगी। किसी नए वाहन की खरीदारी की आप योजना बनाएंगे।

कमेंट
कमेंट X