{"_id":"5c36f315bdec223c70052c16","slug":"astrology-11-january-2019-rashifal-daily-horoscope-11th-day-of-january-month","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"11 जनवरी राशिफल: 7 राशियों को मिल सकती है लक्ष्मी कृपा, पढ़ें शुक्रवार का राशिफल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
11 जनवरी राशिफल: 7 राशियों को मिल सकती है लक्ष्मी कृपा, पढ़ें शुक्रवार का राशिफल
Content Partner: Astrosage
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Thu, 10 Jan 2019 05:35 PM IST
विज्ञापन
rashifal
- फोटो : अमर उजाला
गुरुवार, 10 जनवरी 2019 के दिन सभी राशियों का राशिफल जानने के लिए आगे की स्लाइड क्लिक करें...
Trending Videos
राशि
Aries
आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक से आज ठीक नहीं रहेगा। चिकित्सक की सलाह या दवाई लेने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शरीर को पर्याप्त आराम दे। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें, आज का दिन अपना हुक्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है,जो आपके सामने परेशानियां खड़ी करे। प्यार का बुखार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है, आप इसका अनुभव कीजिए। आज किए गए निवेश आपको काफ़ी फ़ायदा पहुंचा साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।
आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक से आज ठीक नहीं रहेगा। चिकित्सक की सलाह या दवाई लेने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शरीर को पर्याप्त आराम दे। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें, आज का दिन अपना हुक्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है,जो आपके सामने परेशानियां खड़ी करे। प्यार का बुखार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है, आप इसका अनुभव कीजिए। आज किए गए निवेश आपको काफ़ी फ़ायदा पहुंचा साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राशि
Taurus
आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें, कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशे वर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। गप्प बाज़ी और अफ़वाहों से दूर रहें। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।
आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें, कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशे वर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। गप्प बाज़ी और अफ़वाहों से दूर रहें। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।
मिथुन
Gemini
पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। ग़लतफ़हमी के चलते आपके और आपके प्रिय के बीच थोड़ी दरार पड़ सकती है। आपको याद रखना चाहिए कि प्यार में भी संजीदगी की ज़रूरत होती है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। आपका कम्युनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आज के दिन आपका जीवनसाथी आपके बारे में या आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी के बारे में सारी ख़राब बातें जता सकता है।
पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। ग़लतफ़हमी के चलते आपके और आपके प्रिय के बीच थोड़ी दरार पड़ सकती है। आपको याद रखना चाहिए कि प्यार में भी संजीदगी की ज़रूरत होती है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। आपका कम्युनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आज के दिन आपका जीवनसाथी आपके बारे में या आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी के बारे में सारी ख़राब बातें जता सकता है।
विज्ञापन
राशि
Cancer
क़ानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है। जीवनसाथी की ओर से जान बूझकर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।
क़ानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है। जीवनसाथी की ओर से जान बूझकर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

कमेंट
कमेंट X