{"_id":"68c5035fd7baa01ee001ad60","slug":"bhadra-rajyog-budh-gochar-in-kanya-rashi-these-zodiac-signs-may-get-lucky-in-hindi-2025-09-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhadra Rajyog: 15 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर, भद्र राजयोग के प्रभाव से इन राशियों की चमकेगी किस्मत","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Bhadra Rajyog: 15 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर, भद्र राजयोग के प्रभाव से इन राशियों की चमकेगी किस्मत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:15 PM IST
सार
Bhadra Rajyog Ka Prabhav: 15 सितंबर 2025 को बुध ग्रह का गोचर उसकी अपनी राशि कन्या में होने जा रहा है। यह गोचर इसलिए विशेष माना जा रहा है क्योंकि कन्या राशि में बुध सबसे मजबूत यानी मूलत्रिकोण स्थिति में होता है। इस गोचर से भद्र योग का निर्माण भी होने जा रहा है जो कि पंच महापुरुष योगों में से एक है और बहुत ही शुभ फल प्रदान करता है।
Budh Ka Kanya Rashi mein Gochar: सितंबर के महीने के तीसरे सप्ताह के आरंभ होती ही कई ग्रहों का गोचर होने जा रहा है। इसका सीधा प्रभाव सभी राशी के जातकों को पर पड़ेगा। 15 सितंबर 2025 को बुध ग्रह का गोचर उसकी अपनी राशि कन्या में होने जा रहा है। यह गोचर इसलिए विशेष माना जा रहा है क्योंकि कन्या राशि में बुध सबसे मजबूत यानी मूलत्रिकोण स्थिति में होता है। इस गोचर से भद्र योग का निर्माण भी होने जा रहा है जो कि पंच महापुरुष योगों में से एक है और बहुत ही शुभ फल प्रदान करता है।
Shradh 2025: आत्मा, विज्ञान और कर्तव्य का संगम है श्राद्ध, वेद-पुराणों में मिलता है वर्णन
इस गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ने जा रहा है लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं जिन्हें इस योग से विशेष लाभ मिलेगा जैसे करियर में बड़ी सफलता, धन वृद्धि, पारिवारिक सुख और भाग्य का साथ। आइए जानते हैं उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में जिन्हें यह बुध गोचर सबसे ज़्यादा लाभ पहुंचाएगा।
Saptahik Rashifal (15- 21 September): इस तीन राशि वालों के लिए खास रहने वाला सितंबर का तीसरा सप्ताह
Trending Videos
2 of 5
जो लोग संपत्ति से जुड़े काम करते हैं जैसे रियल एस्टेट या निर्माण विभाग से उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है।
- फोटो : amar ujala
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर चौथे भाव में होगा, जो सुख और संपत्ति का कारक होता है। इस गोचर से घर का वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा और माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि के संकेत हैं, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। जो लोग संपत्ति से जुड़े काम करते हैं जैसे रियल एस्टेट या निर्माण विभाग से उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही, दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा और परिवार में तालमेल बना रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
धन के कई स्रोत खुल सकते हैं और बड़ी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
- फोटो : amar ujala
कन्या राशि
बुध के अपनी ही राशि कन्या में गोचर करने से कन्या राशि के लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा। बुध आपकी बुद्धि, संवाद और कार्यक्षमता को प्रबल बनाएगा। शिक्षा, प्रतियोगिता और पेशेवर जीवन में बेहतर प्रदर्शन के संकेत हैं। धन के कई स्रोत खुल सकते हैं और बड़ी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। परिवार के साथ तालमेल अच्छा रहेगा और निजी रिश्तों में भी मधुरता बनी रहेगी। कुल मिलाकर, यह गोचर आपके लिए एक नई शुरुआत लेकर आएगा।
4 of 5
पिता का सहयोग मिलेगा और पारिवारिक स्थिति बेहतर होगी।
- फोटो : amar ujala
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर कर्म भाव में हो रहा है, जिससे करियर और व्यवसाय में मजबूती आएगी। जो लोग व्यापार में हैं, उन्हें अच्छे क्लाइंट और प्रॉफिट मिलने के योग हैं। नौकरीपेशा लोग नई नौकरी या प्रमोशन की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। पिता का सहयोग मिलेगा और पारिवारिक स्थिति बेहतर होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति में स्थायित्व आएगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताने के मौके मिलेंगे और कोई लंबी यात्रा भी संभव है।
विज्ञापन
5 of 5
कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपकी बुद्धिमानी की सराहना होगी।
- फोटो : amar ujala
मकर राशि
मकर राशि के लिए बुध का गोचर नवम भाव में यानी भाग्य स्थान में हो रहा है। यह गोचर आपको किस्मत का साथ दिलाएगा और हर प्रयास में सफलता मिलने के योग बनाएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपकी बुद्धिमानी की सराहना होगी। आर्थिक दृष्टि से भी समय अनुकूल है और आय के नए स्रोत बन सकते हैं। यदि आप नौकरी में बदलाव या ट्रांसफर चाहते हैं, तो इस समय में यह संभव हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और रिश्तों में मिठास आएगी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X