{"_id":"686cb6e02dc2dd4d7e0d52c1","slug":"gajkesari-yog-in-sawan-2025-these-zodiac-signs-will-be-get-benefits-in-career-2025-07-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gajkesari Yog 2025: सावन में बनेगा गजकेसरी राजयोग, कन्या समेत इन राशि वालों के करियर में आएगा बदलाव","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Gajkesari Yog 2025: सावन में बनेगा गजकेसरी राजयोग, कन्या समेत इन राशि वालों के करियर में आएगा बदलाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:52 AM IST
सार
Gajkesari Yog 2025: 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। इसके बाद 22 जुलाई को सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में पहले से ही गुरु विराजमान है।
विज्ञापन
1 of 4
गजकेसरी राजयोग
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
Gajkesari Yog 2025: ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी राजयोग का विशेष महत्व है। इसके प्रभाव से व्यक्ति के धन-धान्य में वृद्धि, बिजनेस में लाभ और प्रेम जीवन में मधुरता आती हैं। यह एक शुभ योग है, जो देव गुरु बृहस्पति और मन के कारक चंद्रमा के संयोग से बनता है।
वहीं जल्द सावन माह में इसका निर्माण होने जा रहा है, जिसका व्यापक प्रभाव राशियों पर पड़ेगा। दरअसल, 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। इसके बाद 22 जुलाई को सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में पहले से ही गुरु विराजमान है।
ऐसे में मिथुन में दोनों ग्रहों की युति होगी जिससे गजकेसरी राजयोग बन रहा है। इससे कुछ राशि वालों को करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Trending Videos
2 of 4
गजकेसरी राजयोग से मिथुन राशि वालों को बिजनेस में विशेष लाभ हो सकता है। आपको करियर में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिनका लाभ भविष्य में मिल सकता है।
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि
गजकेसरी राजयोग से मिथुन राशि वालों को बिजनेस में विशेष लाभ हो सकता है। आपको करियर में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिनका लाभ भविष्य में मिल सकता है। योग के प्रभाव से सभी अटके काम पूरे होंगे। जो लोग दुकान का काम करते हैं उन्हें नई डील्स और बड़े मुनाफे का फायदा मिल सकता है।
यह समय कई तरह की सकारात्मक संभावनाएं लेकर आएगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। वाहन या घर खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आध्यात्मिक रूप से अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
चंद्रमा मानसिक शांति प्रदान करेगा। परिवार के गृह क्लेश दूर होंगे। काम के संबंध में की गई यात्राएं शुभ साबित होंगी।
- फोटो : अमर उजाला
कन्या राशि
गजकेसरी राजयोग से प्रेम जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। काम को लेकर चल रहे पुराने तनाव खत्म होंगे। आपको भूमि-भवन, वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा। गुरु के प्रभाव से शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे। विवाह में आ रही बाधा गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से दूर हो सकती है।
चंद्रमा मानसिक शांति प्रदान करेगा। परिवार के गृह क्लेश दूर होंगे। काम के संबंध में की गई यात्राएं शुभ साबित होंगी। यात्रा सुखद एवं नए संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी।
4 of 4
ससुराल पक्ष की तरफ से सुख-सहयोग मिलने की संभावना बनेगी। संतान के भविष्य को लेकर चल रही दिक्कतें दूर होंगी। दिक्कतें दूर होंगी।
- फोटो : अमर उजाला
धनु राशि
गजकेसरी राजयोग से धनु राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। खास बात यह है कि बातचीत करने का ढंग पहले से बेहतर हो जाएगा। काम मनचाहे तरीके से पूर्ण होंगे। व्यापार में विस्तार के योग बनेंगे। आर्थिक दृष्टि से स्थिति मजबूत हो सकती है। शुभ सूचना की प्राप्ति संभव है।
विदेश संबंधी कार्य करने वालों के लिए यह अत्यंत ही अनुकूल समय रहने वाला है। माता-पिता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। ससुराल पक्ष की तरफ से सुख-सहयोग मिलने की संभावना बनेगी। संतान के भविष्य को लेकर चल रही दिक्कतें दूर होंगी। करियर में अच्छा लाभ मिलने के योग है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।