Jupiter Rises in Gemini on July 9: जुलाई महीने की शुरुआत हो चुकी हैं, जो ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास है। इसका कारण है देव गुरु बृहस्पति का मिथुन में उदय होना... दरअसल, वर्तमान में देव गुरु मिथुन में विराजमान हैं। इस राशि में रहते हुए वह अपनी चाल में बदलाव करने जा रहे हैं।
गुरु 9 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन में उदय होंगे। उदय होने से उनका प्रभाव और भी कई गुना बढ़ जाएगा, जिसका व्यापक असर 12 राशियों सहित देश-दुनिया पर भी देखने को मिलेगा।
ज्योतषियों के मुताबिक नवग्रहों में देव गुरु बृहस्पति का विशेष स्थान है। उनकी पहचान सबसे शुभ ग्रह के तौर पर की जाती है। यही नहीं ज्योतिष शास्त्र में गुरु को शुभ-मंगल और सौम्य का दर्जा हासिल है। कुंडली में उनका स्थान व्यक्ति को वैवाहिक सुख से लेकर धन, शिक्षा और करियर में सफलता दिलाता है। वह एक राशि में लगभग 13 महीने रहते हैं और उसके बाद ही गोचर करते हैं। हालांकि गुरु का उदय होना भी ज्योतिष की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गुरु के उदय होने पर देश-दुनिया पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
गुरु 9 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन में उदय होंगे। उदय होने से उनका प्रभाव और भी कई गुना बढ़ जाएगा, जिसका व्यापक असर 12 राशियों सहित देश-दुनिया पर भी देखने को मिलेगा।
ज्योतषियों के मुताबिक नवग्रहों में देव गुरु बृहस्पति का विशेष स्थान है। उनकी पहचान सबसे शुभ ग्रह के तौर पर की जाती है। यही नहीं ज्योतिष शास्त्र में गुरु को शुभ-मंगल और सौम्य का दर्जा हासिल है। कुंडली में उनका स्थान व्यक्ति को वैवाहिक सुख से लेकर धन, शिक्षा और करियर में सफलता दिलाता है। वह एक राशि में लगभग 13 महीने रहते हैं और उसके बाद ही गोचर करते हैं। हालांकि गुरु का उदय होना भी ज्योतिष की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गुरु के उदय होने पर देश-दुनिया पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है।