मंगल देव 14 अप्रैल को अपने शत्रु बुध की राशि मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि पर ये 2 जून तक रहेंगे, उसके बाद अपनी नीचराशि कर्क में संचरण करेंगे। इनके राशि परिवर्तन का पृथ्वी और प्राणियों पर सीधा असर पड़ता है। मिथुन राशि वायुतत्व की राशि है इसलिए इस राशि में मंगल के जाने से प्राकृतिक आपदाएं, आंधी-तूफान और आगजनी की घटनाओं का बोलबाला रहेगा। आइए जानते हैं सभी राशियों पर मंगल के मिथुन राशि में गोचर का प्रभाव।
{"_id":"6077035f8ebc3edb54647adf","slug":"mars-transit-2021-mars-in-gemini-know-effects-on-all-zodiac-signs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mars Transit 2021: मंगल का मिथुन राशि में गोचर, इन चार राशि वालों की बढ़ेंगी परेशानियां, रहें सावधान","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Mars Transit 2021: मंगल का मिथुन राशि में गोचर, इन चार राशि वालों की बढ़ेंगी परेशानियां, रहें सावधान
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रुस्तम राणा
Updated Thu, 15 Apr 2021 07:17 AM IST
विज्ञापन

मंगल ग्रह का मिथुन राशि में गोचर 2021
- फोटो : Pixabay

Trending Videos

राशि
मेष राशि
- आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि में होगी।
- परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और भाइयों से मतभेद हो सकता है।
- अगर अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखेंगे तो कार्य में सफलता मिलेगी।
- कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं।
- किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

राशि
वृषभ राशि
- विदेशी मित्रों अथवा संबंधियों से लाभ के योग हैं।
- दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है।
- जमीन जायदाद संबंधी मामलों का तो निपटारा होगा।
- मानसिक कलह का सामना करना पड़ सकता है।
- कार्य क्षेत्र में भी व्यर्थ झगड़े विवाद से बचें।
- वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।

मिथुन
मिथुन राशि
- आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आएगा।
- कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें।
- स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें।
- यात्रा सावधानीपूर्वक करें, वाहन दुर्घटना से बचें।
- जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा।
- सरकारी कार्य संपन्न होंगे।
विज्ञापन

राशि
कर्क राशि
- इस अवधि में धन अत्यधिक खर्च होगा।
- भागदौड़ और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
- विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार मिल सकता है।
- विदेश संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी।
- झगड़े या किसी अन्य तरह के विवादों से बचें।