महान ग्रह मंगल वृषभ राशि की यात्रा समाप्त करके 14 अप्रैल को अपने शत्रु बुध की राशि मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 2 जून तक गोचर करेंगे, उसके बाद अपनी नीचराशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे। इनके राशि परिवर्तन का पृथ्वी और प्राणियों पर सीधा असर पड़ता है। मिथुन राशि वायुतत्व की राशि है इसलिए इस राशि में मंगल के जाने से प्राकृतिक आपदाएं, आंधी-तूफान और आगजनी की घटनाओं का बोलबाला रहेगा।
राशि परिवर्तन: मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश, जानिए किसे होगा फायदा और किसे नुकसान


राशि से पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल मिलाजुला फल प्रदान करेंगे। इस भाव में इनका फल दो तरफा होता है एक ओर जहां आपको साहसी और पराक्रमी बनाकर कामयाब करेंगे वही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और भाइयों से मतभेद भी कराएंगे। इसीलिए अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत किंतु, इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा वह धन समय पर नहीं मिलेगा।

वृषभ राशि
राशि से धन भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा। विदेशी मित्रों अथवा संबंधियों से लाभ के योग। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। जमीन जायदाद संबंधी मामलों का तो निपटारा होगा किंतु पारिवारिक एवं मानसिक कलह का सामना करना पड़ सकता है। पड़ोसियों से भी संबंध बिगड़ने न दें। कार्य क्षेत्र में भी व्यर्थ झगड़े विवाद से बचें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। स्वास्थ्य विशेष करके दाहिनी आंख से संबंधित समस्या से भी सावधान रहें।

मिथुन राशि
आपकी राशि पर गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि, यह इनके शत्रु बुध की राशि है इसलिए कहीं न कहीं मानसिक व्यग्रता बढ़ जाएगी। आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आएगा। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें, वाहन दुर्घटना से बचें। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित पड़े कार्य संपन्न होंगे। अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण सदुपयोग करें।

कर्क राशि
राशि से व्ययभाव में गोचर करते हुए योगकारक मंगल का प्रभाव अत्यधिक खर्च और भागदौड़ का सामना करवाएगा। यह भी हो सकता है कि आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़े किंतु विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग। कार्य व्यापार की दृष्टि से इन का गोचर बहुत खराब नहीं रहेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। झगड़े विभाग से बचते रहें और कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लेना समझदारी होगी।
कमेंट
कमेंट X