सब्सक्राइब करें

राशि परिवर्तन: मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश, जानिए किसे होगा फायदा और किसे नुकसान

पं जयगोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य, नई दिल्ली Published by: विनोद शुक्ला Updated Wed, 14 Apr 2021 11:17 AM IST
विज्ञापन
mars transit in gemini 2021 impact on all zodiac signs
Mars transit 2021 - फोटो : अमर उजाला
loader
महान ग्रह मंगल वृषभ राशि की यात्रा समाप्त करके 14 अप्रैल को अपने शत्रु बुध की राशि मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 2 जून तक गोचर करेंगे, उसके बाद अपनी नीचराशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे। इनके राशि परिवर्तन का पृथ्वी और प्राणियों पर सीधा असर पड़ता है। मिथुन राशि वायुतत्व की राशि है इसलिए इस राशि में मंगल के जाने से प्राकृतिक आपदाएं, आंधी-तूफान और आगजनी की घटनाओं का बोलबाला रहेगा। 

मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल मकर राशि में उच्चराशिगत तथा कर्क राशि में नीचराशिगत संज्ञक माने गए हैं। जन्म कुंडली में इनके द्वारा सबसे महान रुचक योग का निर्माण होता है जिसके प्रभाव से जातक जीवन में कुशल नेतृत्व शक्ति संपन्न वाला, पुलिस, सेना, इंजीनियरिंग, पावर सेक्टर, अग्निशमन सेवा में काम करने वाला, रियल स्टेट, लकड़ी का व्यापार करने वाला, खदान का काम करने वाला, ठेकेदार, कृषि संबंधित कार्य, सर्जन कथा कुशल वक्ता होता है। इनके राशि परिवर्तन का राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिष विश्लेषण करते हैं। 
Trending Videos
mars transit in gemini 2021 impact on all zodiac signs
राशि
मेष राशि
राशि से पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल मिलाजुला फल प्रदान करेंगे। इस भाव में इनका फल दो तरफा होता है एक ओर जहां आपको साहसी और पराक्रमी बनाकर कामयाब करेंगे वही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और भाइयों से मतभेद भी कराएंगे। इसीलिए अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत किंतु, इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा वह धन समय पर नहीं मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
mars transit in gemini 2021 impact on all zodiac signs
राशि
वृषभ राशि
राशि से धन भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा। विदेशी मित्रों अथवा संबंधियों से लाभ के योग। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। जमीन जायदाद संबंधी मामलों का तो निपटारा होगा किंतु पारिवारिक एवं मानसिक कलह का सामना करना पड़ सकता है। पड़ोसियों से भी संबंध बिगड़ने न दें। कार्य क्षेत्र में भी व्यर्थ झगड़े विवाद से बचें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। स्वास्थ्य विशेष करके दाहिनी आंख से संबंधित समस्या से भी सावधान रहें।
mars transit in gemini 2021 impact on all zodiac signs
मिथुन
मिथुन राशि
आपकी राशि पर गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि, यह इनके शत्रु बुध की राशि है इसलिए कहीं न कहीं मानसिक व्यग्रता बढ़ जाएगी। आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आएगा। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें, वाहन दुर्घटना से बचें। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित पड़े कार्य संपन्न होंगे। अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण सदुपयोग करें।
विज्ञापन
mars transit in gemini 2021 impact on all zodiac signs
राशि
कर्क राशि
राशि से व्ययभाव में गोचर करते हुए योगकारक मंगल का प्रभाव अत्यधिक खर्च  और भागदौड़ का सामना करवाएगा। यह भी हो सकता है कि आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़े किंतु विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग। कार्य व्यापार की दृष्टि से इन का गोचर बहुत खराब नहीं रहेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। झगड़े विभाग से बचते रहें और कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लेना समझदारी होगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed