सब्सक्राइब करें

Shodash Panchak Rajyog: 24 जुलाई से इन राशियों पर शनि देव होंगे मेहरबान, राजयोग में चमकेगा भाग्य

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Tue, 08 Jul 2025 12:08 PM IST
सार

Shodash Panchak Rajyog: 24 जुलाई 2025 को शनि और गुरु के षोडशपंचाक योग से कुछ राशियों के लिए नौकरी, व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में बड़ा लाभ संभव है। यह दुर्लभ योग भाग्य के नए द्वार खोल सकता है।
 

विज्ञापन
Saturns Rajyog to Unlock Success for These Zodiac Signs in hindi
24 जुलाई 2025 को शनि ग्रह देवगुरु बृहस्पति के साथ षोडशपंचाक योग का निर्माण कर रहे ह - फोटो : adobe stock
loader
Shodashpanchank Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय के देवता और सबसे प्रभावशाली ग्रहों में गिना जाता है। यह ग्रह जातकों को उनके कर्मों के अनुसार फल देता है चाहे वह पुरस्कार हो या दंड। शनि की चाल, विशेष रूप से वक्री गति जीवन में गहरे और लंबे समय तक चलने वाले बदलाव लाती है। जब शनि वक्री होते हैं, तो उनका प्रभाव और भी मजबूत हो जाता है, और साढ़े साती या ढैय्या जैसे प्रभावों की तीव्रता भी कम हो सकती है।
First Sawan Somwar 2025: कब रखा जाएगा सावन का पहला सोमवार व्रत? जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
इस बार शनि अपनी वक्री चाल में कुंभ राशि में वापस लौट आए हैं और 24 जुलाई 2025 को बृहस्पति (गुरु) के साथ एक खास कोण पर आकर षोडशपंचाक योग (बाईनोविल संयोग) का निर्माण कर रहे हैं। यह योग ज्योतिष में एक दुर्लभ और शुभ संयोग माना जाता है, जो कुछ राशियों के लिए भाग्य का द्वार खोल सकता है, खासकर नौकरी, व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में। आइए जानें किन राशियों को इस शुभ संयोग का सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है।
Sawan Shivratri 2025: कब है सावन माह की शिवरात्रि, जानिए तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
Trending Videos
Saturns Rajyog to Unlock Success for These Zodiac Signs in hindi
अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण होगा और विदेश से जुड़े मामलों में लाभ मिलने के प्रबल संकेत हैं। - फोटो : amar ujala
मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए शनि और गुरु का यह दुर्लभ षोडशपंचाक योग कई शुभ संकेत लेकर आ सकता है। शनि की वक्री चाल से इस राशि में चल रही साढ़े साती के प्रभाव में कमी आ सकती है, जिससे मानसिक और आर्थिक दोनों तरह के दबाव घटेंगे। लंबे समय से रुके हुए काम अब फिर से गति पकड़ सकते हैं। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण होगा और विदेश से जुड़े मामलों में लाभ मिलने के प्रबल संकेत हैं। पारिवारिक जीवन में सकारात्मक माहौल बना रहेगा और परिजनों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। करियर के क्षेत्र में यदि आप योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो सफलता आपके कदम चूम सकती है। हालांकि, कार्यस्थल पर किसी भी तरह की बहस या टकराव से बचना आपके लिए बेहतर होगा। व्यापारियों के लिए यह समय खासतौर पर लाभकारी है, विशेषकर अगर आप आयात-निर्यात या अंतरराष्ट्रीय कारोबार से जुड़े हैं। पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों को भी रिश्तों में सामंजस्य और आर्थिक लाभ दोनों मिल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Saturns Rajyog to Unlock Success for These Zodiac Signs in hindi
आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी - फोटो : amar ujala
तुला राशि 
तुला राशि के जातकों के लिए 24 जुलाई को बनने वाला शनि-गुरु का षोडशपंचाक योग बेहद शुभ संकेत लेकर आ सकता है। इस समय आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी और एक सकारात्मक बदलाव का अहसास होगा। जिन कामों में अभी तक अड़चनें आ रही थीं, अब उनमें सफलता मिलने के पूरे योग हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी, और शत्रु पक्ष कमजोर पड़ सकता है। आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। नए आय स्रोत खुल सकते हैं और अचानक कोई सुखद आश्चर्य जीवन को नई दिशा दे सकता है।
Saturns Rajyog to Unlock Success for These Zodiac Signs in hindi
समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और कार्यस्थल पर भी आपकी पहचान मजबूत होगी। - फोटो : amar ujala
कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के लिए भी यह दुर्लभ योग अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। जीवन के लगभग हर क्षेत्र में सफलता और स्थिरता के संकेत हैं। जिन समस्याओं से आप लंबे समय से जूझ रहे थे, वे अब खत्म होने की ओर बढ़ेंगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा और वैवाहिक जीवन में मधुरता लौट सकती है। साथ ही, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और कार्यस्थल पर भी आपकी पहचान मजबूत होगी। व्यापार से जुड़े जातकों को लाभ और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या आर्थिक लाभ के योग हैं। मानसिक रूप से भी राहत महसूस होगी और तनाव कम होने लगेगा।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed