सब्सक्राइब करें

Shani Margi 2021: आज से न्याय के देवता शनि हुए मार्गी, जानें आपकी राशि पर इसका कैसा रहेगा प्रभाव

Manoj Kumar Dwivedi मनोज कुमार द्विवेदी
Updated Mon, 11 Oct 2021 07:30 AM IST
विज्ञापन
shani transit 2021 makar rashi me shani margi impact on all zodiac signs
shani transit 2021 - फोटो : अमर उजाला
loader
ज्योतिषीय गणना के आधार पर शनिदेव 23 मई 2021 से मकर राशि में उल्टी चाल चल रहे थे। लेकिन अब वे 11अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को सुबह 08 बजकर 11 मिनट पर मार्गी होंगे। अर्थात सीधी चाल से चलेंगे। शनि मकर राशि में 29 अप्रैल 2022 तक मार्गी रहेंगे। उसके बाद वे कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे, पुन: जुलाई 2022 में मकर राशि में गोचर करेंगे। शनि के मार्गी होने से कई राशियों को लाभ होगा। साथ ही देश-दुनिया पर भी शनि के मार्गी होने का विशेष प्रभाव पड़ेगा।

शनि को न्याय का देवता भी कहा जाता है यानी कि शनि आपके कर्मों के अनुसार ही आपको फल प्रदान करते हैं। यह आपके कर्मों पर पूरी तरह से निर्भर करता है कि शनि आपके लिए किस प्रकार से फलदायी साबित होंगे। यदि आप अच्छे कर्म करते हैं तो शनि आपको सकारात्मक फल देंगे और यदि आप बुरे कर्मों में संलिप्त पाए जाते हैं तो अवश्य ही आपको शनि के नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। शनि यदि किसी जातक को नकारात्मक फल देते हैं तो उसे पीड़ा और असंतोष का सामना करना पड़ता है, जबकि शनि यदि किसी जातक को सकारात्मक फल प्रदान करते हैं तो उस जातक का जीवन सुख और समृद्धि से भर जाता है। शनि अपनी धीमी गति की वजह से परिणाम भी धीमे ही देते हैं, जो कि लंबे समय तक प्रभावशाली रहते हैं। शनि के मकर राशि में मार्गी होने का प्रभाव सभी बारह राशियों पर क्या रहेगा, आइये जानते हैं।
Trending Videos
shani transit 2021 makar rashi me shani margi impact on all zodiac signs
राशि
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शनि उनके दसवें भाव यानी कि कर्म भाव में मार्गी होगें | शनि के मार्गी होने से आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। यदि आपके करियर में उतार-चढ़ाव आ रहे थे तो वह अब दूर होने लगेंगे।इस दौरान आप अपने पेशेवर जीवन में संतोषजनक स्थिति में रह सकते हैं। साथ ही आप इस दौरान अपने करियर में स्थिरता और विकास देख सकते हैं। इस अवधि में आपको अपनी योग्यता और क्षमता साबित करने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
shani transit 2021 makar rashi me shani margi impact on all zodiac signs
राशि
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि योग कारक ग्रह हैं ,और यह वृषभ राशि के जातकों के नौवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और इस यह आपके नौवें भाव में मार्गी होगें। इस दौरान कार्यक्षेत्र से संबंधित सभी समस्याएं एक-एक करके खत्म हो जाएंगी और तरक्की के नए अवसर भी मिलेंगे। माता-पिता का सहयोग मिलने से मानसिक दबाव कम होगा और आपके सामाजिक दायरे का विकास होगा। नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में एक अलग जगह बनाने के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है। 
shani transit 2021 makar rashi me shani margi impact on all zodiac signs
मिथुन
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि उनके आठवें भाव यानी कि विरासत, गुप्त शिक्षा और रहस्य आदि के भाव में मार्गी होंगे। मिथुन राशि के वह छात्र जो रिसर्च यानी कि शोध से जुड़े हुए हैं, उन्हें इस दौरान अपने विषयों को सही व गहराई से समझने व उन पर शोध करने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं।  शनि की ढैय्या से पीड़ित इस राशि के लोगों को करियर में भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। भाग्य का साथ मिलने से सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे।
विज्ञापन
shani transit 2021 makar rashi me shani margi impact on all zodiac signs
राशि
कर्क राशि
शनि कर्क राशि के जातकों के सातवें भाव में मार्गी होंगे। चूंकि शनि का आपके जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान पिछले कुछ दिनों से चली आ रही पर्सनल और प्रोफेशनल समस्याएं खत्म होंगी और किसी बड़े अधिकारी का आपको सहयोग मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। लेकिन ऐसे में इस दौरान आपको अति उत्साह में निर्णय न लेने की सलाह दी जाती है। एकल जीवन व्यतीत कर रहे कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना काफी फलदाई सिद्ध होने की संभावना है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed