{"_id":"686cd7f307fe14d53004ddc3","slug":"surya-gochar-july-2025-sun-transit-in-cancer-surya-gochar-kark-rashi-2025-07-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surya Gochar: जुलाई में इस राशि के लोगों के प्रेम जीवन को मिलेगा खूबसूरत मोड़, सूर्य करेंगे कर्क राशि में गोचर","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Surya Gochar: जुलाई में इस राशि के लोगों के प्रेम जीवन को मिलेगा खूबसूरत मोड़, सूर्य करेंगे कर्क राशि में गोचर
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:08 PM IST
सार
16 जुलाई को सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, तो यह गोचर कुछ राशियों के लिए व्यक्तिगत संबंधों, पारिवारिक जीवन और प्रेम संबंधों में अहम बदलाव लाएगा। आइए जानते हैं इससे किन राशि के जातकों के जीवन में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
विज्ञापन
1 of 6
Surya Gochar 2025 July Love Life
- फोटो : adobe stock
Link Copied
Surya Gochar 2025 July Love Life: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग रूपों में दिखाई देता है। 16 जुलाई को सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, तो यह गोचर कुछ राशियों के लिए व्यक्तिगत संबंधों, पारिवारिक जीवन और प्रेम संबंधों में अहम बदलाव लाएगा। यह समय जहां कुछ लोगों के लिए रिश्तों में मधुरता बढ़ाएगा, वहीं कुछ को अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी। आइए जानते हैं सूर्य देव के कर्क राशि में गोचर से किन राशि के जातकों के जीवन में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह समय परिवार को प्राथमिकता देने का रहेगा। घर-परिवार में भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। खासकर माता पक्ष से गहरा भावनात्मक संबंध बनेगा। मामा-मामी, मौसी जैसे रिश्तेदारों से प्रेम और सहयोग मिलेगा। इस दौरान आप घर की साज-सज्जा या पारिवारिक आयोजनों में व्यस्त रह सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
वृषभ राशि
- फोटो : amar ujala
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय जिज्ञासा और सीखने की भावना को बढ़ाएगा। आसपास की घटनाओं को लेकर सजगता बढ़ेगी। भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। बात-चीत करने के कौशल में सुधार होगा और विचारों को स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त करने की क्षमता बढ़ेगी। छोटी यात्राओं का भी योग बन सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के पारिवारिक जीवन पर सूर्य का यह गोचर विशेष प्रभाव डालेगा। घर के सदस्यों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा, लेकिन बातचीत में संयम बरतना आवश्यक होगा। बिना सोचे समझे कुछ कह देने से रिश्तों में दरार आ सकती है। वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें, वरना नजदीकी संबंधों में तनाव आ सकता है।
विज्ञापन
5 of 6
मकर राशि
- फोटो : amar ujala
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को इस दौरान वैवाहिक जीवन में संयम और समझदारी की जरूरत होगी। जीवनसाथी से जुड़ी अपेक्षाएं पूरी करने में कठिनाई हो सकती है, जिससे रिश्तों में खटास आ सकती है। संवाद बनाए रखें और एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति रखें। दांपत्य जीवन में सामंजस्य स्थापित करना जरूरी रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।