{"_id":"68e9fa30fdf10c50820fe90e","slug":"surya-gochar-sun-transit-in-tula-rashi-these-zodiac-signs-may-be-lucky-2025-10-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surya Gochar : सूर्य करेंगे शुक्र के घर में प्रवेश, 17 अक्तूबर से भाग्यशाली होंगे ये राशियां","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Surya Gochar : सूर्य करेंगे शुक्र के घर में प्रवेश, 17 अक्तूबर से भाग्यशाली होंगे ये राशियां
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Wed, 15 Oct 2025 04:44 PM IST
सार
Sun Transit in Tula: 17 अक्तूबर को सूर्य ग्रह तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और इसका राशि परिवर्तन कई राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आता है। इस बार भी सूर्य के तुला राशि में प्रवेश से कुछ राशियों की किस्मत जगमगाने वाली है।
Surya Transit In Libra: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस साल धनतेरस का त्योहार 18 अक्तूबर को मनाया जाएगा। मगर इससे एक दिन पहले यानी 17 अक्तूबर को सूर्य ग्रह तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और इसका राशि परिवर्तन कई राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आता है। इस बार भी सूर्य के तुला राशि में प्रवेश से कुछ राशियों की किस्मत जगमगाने वाली है।
सामाजिक कार्यों में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे।
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर अनुकूल रहेगा। सूर्य देव इस समय आपकी कुंडली में सुख-सुविधाओं और संपत्ति के भाव पर संचरण कर रहे हैं, जिससे आपके जीवन में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी। आप इस दौरान वाहन खरीदने या किसी संपत्ति में निवेश करने के भी योग बना सकते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे। व्यवसाय में नए अवसर सामने आएंगे और यदि कोई पुराना प्रोजेक्ट रुका हुआ था तो उसे गति मिलने के आसार हैं। पारिवारिक जीवन में लंबे समय से चल रहा कोई विवाद सुलझ सकता है और माता के साथ संबंध भी पहले से बेहतर होंगे। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए बहुत सकारात्मक रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
जो लोग नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद उपयुक्त रहेगा।
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का यह राशि परिवर्तन शुभ फल लेकर आएगा। सूर्य देव अब आपकी राशि में लग्न भाव पर संचरण करेंगे, जो आत्मविश्वास और व्यक्तिगत शक्ति का प्रतीक है। साथ ही, सूर्य आपकी राशि से आय और लाभ भाव का स्वामी भी हैं, जिससे आपकी आमदनी और लाभ में वृद्धि होगी। इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको समाज में मान- सम्मान भी प्राप्त होगा। पेशेवर जीवन में स्थिरता और तरक्की के अवसर मिलेंगे। जो लोग नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद उपयुक्त रहेगा। कंपनियों में उच्च पदों पर काम करने वालों को नेतृत्व के नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं, अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आने की भी संभावना है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए सफलता और नए अवसरों से भरा रहेगा।
4 of 4
इससे आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं।
- फोटो : अमर उजाला
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन बेहद लाभकारी साबित होगा। सूर्य देव इस समय आपकी राशि से 11वें भाव में प्रवेश कर रहे हैं, जो आमतौर पर आय, लाभ और कमाई के स्थान के रूप में जाना जाता है। इससे आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। साथ ही, नए-नए स्रोतों से धन प्राप्ति के अवसर मिल सकते हैं। इससे आपके आर्थिक जीवन में स्थिरता आएगी और कई पुरानी आर्थिक समस्याओं से भी आप छुटकारा पा सकते हैं। इस समय निवेश करने के लिए भी शुभ समय है, जिससे आपको अच्छे लाभ मिलने की संभावना है। करियर के क्षेत्र में भी नए मौके मिलेंगे, जो प्रमोशन या पदोन्नति की दिशा में सहायक होंगे। व्यापार में भी फायदा होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X