Shukra Gochar in Dhanu: कला-विलासिता के कारक ग्रह शुक्र 20 दिसंबर 2025 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वह सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर गुरु की राशि धनु में एंट्री करेंगे। यहां पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्य और सेनापति मंगल विराजमान हैं। ऐसे में शुक्र की इन ग्रहों के साथ भी युति होगी, जिसका प्रभाव राशियों पर दिखाई दे सकता है। चूंकि शुक्र सुंदरता, प्रेम, कला, ऐश्वर्य और सुख-सुविधाओं के कारक है, इसलिए उनके गोचर से जातकों को इन क्षेत्रों में शुभ समाचार मिल सकता है। ज्योतिषियों के मुताबिक, जब भी शुक्रदेव राशि परिवर्तन करते हैं, तो इसके प्रभाव से कई जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और भाग्य का साथ मिलने लगता है। हालांकि, कुछ राशि वालों की समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में आइए शुक्र के धनु राशि में गोचर से 12 राशियों पर इसका प्रभाव जान लेते हैं।
भोग विलास और प्यार रोमांस के ग्रह शुक्र का बड़ा राशि परिवर्तन, नए साल में चमकेंगे इन राशि के लोग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:01 PM IST
सार
Venus Transit In Sagittarius: जब भी शुक्रदेव राशि परिवर्तन करते हैं, तो इसके प्रभाव से कई जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और भाग्य का साथ मिलने लगता है। हालांकि, कुछ राशि वालों की समस्याएं भी बढ़ जाती हैं।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X