Paush Putrada Ekadashi 2025: पंचांग के मुताबिक, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। इस वर्ष 30 दिसंबर 2025 को पुत्रदा एकादशी है। यह साल की अंतिम एकादशी होगी, जो ज्योतिष दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगी। बता दें, सुख-सौभाग्य के कारक शुक्रदेव 30 दिसंबर 2025 को रात 10 बजकर 5 मिनट पर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। चूंकि ज्योतिष में शुक्र को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। ऐसे में एकादशी पर शुक्र का नक्षत्र गोचर कुछ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है। इसके प्रभाव से जातकों को अच्छा लाभ, करियर में सफलता, व्यापार में धन लाभ हो सकता है। ऐसे में आइए इन लकी राशियों को जानते हैं।
Putrada Ekadashi 2025: साल की अंतिम एकादशी पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत, सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि
Paush Putrada Ekadashi 2025: इस वर्ष 30 दिसंबर 2025 को पुत्रदा एकादशी है। यह साल की अंतिम एकादशी होगी, जो ज्योतिष दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगी।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए समय भौतिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होगी। परिवार वालों के लिए पार्टी का आयोजन करेंगे। मेष राशि के जो लोग नौकरीपेशा हैं, उनकी पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संकेत हैं। व्यापारियों के आय के स्रोत मजबूत होंगे। आपकी मेहनत व कौशल से अच्छा धन लाभ हो सकता है। एकादशी के दिन विष्णु जी को चने की दाल अर्पित करें। इससे करियर में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
Chaturgrahi Yoga: साल 2025 के अंतिम दिनों में 4 बड़े ग्रह करेंगे बड़ा बदलाव, नववर्ष में मिलेंगे अच्छे परिणाम
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए समय सकारात्मक परिवर्तनों से भरा रहने वाला है। आपकी छवि में निखार आएगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। धनु राशि वालों को सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान प्राप्त होगा और कई तरह के अच्छे रिजल्ट भी दिखेंगे। आपके करियर से जुड़ी लंबी दूरी की यात्राएं संभव हैं। धनु राशि वालों की व्यापार में निर्णयों की सराहना होगी, जिससे आपकी अलग पहचान बनेगी। आप एकादशी पर पीली चीजों का दान करें। यह कल्याणकारी हो सकता है।
Shukra Gochar in Dhanu: भोग विलास और प्यार रोमांस के ग्रह शुक्र का बड़ा राशि परिवर्तन, नए साल में चमकेंगे इन राशि के लोग
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए समय प्रगति और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा। आत्मविश्वास से भरा स्वयं को महसूस करेंगे। मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस दौरान मजबूत बनी रहेगी। निवेश के लिहाज से भी समय अनुकूल रहेगा। खास बात यह है कि, लंबे समय से जिन इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे, उनमें सफलता मिलने के योग बनेंगे। एकादशी पर आप विष्णु जी को केसर की खीर का भोग लगाएं। इसमें तुलसी दल शामिल अवश्य करें। इससे भाग्योदय हो सकता है।
New Year 2026: क्यों खास है साल 2026 का पहला दिन ? जानिए किन राशियों की 1 जनवरी से बदलेगी तकदीर
Sankashti Chaturthi 2026 List: नए साल में कब-कब रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी व्रत ? यहां जानें सभी तिथियां
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X