{"_id":"68c3c5e8add8e9efd909acaa","slug":"weekly-horoscope-15-21-september-2025-saptahik-rashifal-mesh-tula-kumbh-in-hindi-2025-09-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Saptahik Rashifal (15- 21 September): इस तीन राशि वालों के लिए खास रहने वाला सितंबर का तीसरा सप्ताह","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Saptahik Rashifal (15- 21 September): इस तीन राशि वालों के लिए खास रहने वाला सितंबर का तीसरा सप्ताह
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:37 PM IST
सार
Saptahik Rashifal 15- 21 September 2025: नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
विज्ञापन
1 of 13
साप्ताहिक राशिफल (15-21 सितंबर)
- फोटो : Amar Ujala
Weekly Horoscope (08-14 September): सितंबर माह का तीसरा सप्ताह शुरू होने वाला है और इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है, वहीं कुछ राशियों के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। यह समय बदलाव और नए अवसर लेकर आएगा, जिससे आपकी जिंदगी के कई पहलुओं में प्रभाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना होगा, लेकिन कुछ राशियों को अनावश्यक विवादों और उलझनों से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक मामले, स्वास्थ्य, और संबंधों में संतुलन बनाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण होगा।
इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों के लिए शुभ संदेश लेकर आएगी, जिससे वे अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहेंगे। वहीं कुछ राशियों को धैर्य और समझदारी से काम लेकर सावधानी बरतनी होगी, ताकि अनचाही समस्याओं से बचा जा सके। आइए, विस्तार से जानते हैं इस सप्ताह आपकी राशि पर ग्रहों का क्या प्रभाव पड़ेगा और किन बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि आप अपने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों को समझदारी से संभाल सकें।
Trending Videos
2 of 13
weekly rashifal
- फोटो : amar ujala
मेष
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य में जल्दबाजी दिखाने या फिर क्रोध में आकर कोई बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए। सप्ताह के पूर्वार्ध में कुछ एक कार्यों को लेकर आपको चिंता बनी रहेगी। संतान पक्ष से जुड़ी समस्या भी आपकी चिंता का विषय बनेगी। व्यवसाय और आर्थिक दृष्टिकोण से सप्ताह का पूर्वार्ध थोड़ा ठीक-ठाक रहेगा लेकिन फिर भी इस दौरान धन के लेनदेन और किसी योजना आदि में निवेश करते समय आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह लेनी चाहिए। नौकरीपेशा वालों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध में कुछेक समस्याएं रह सकती हैं, लेकिन उत्तरार्ध उससे कहीं ज्यादा कठिन साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपने सहयोगियों तथा अधिकारियों से कुछ मनमुटाव हो सकता है। आपको अपने अधिकारियों एवं सहयोगियों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करना चाहिए। पारिवारिक सुख के दृष्टिकोण से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने व्यवहार में संयम रखने की जरूरत रहेगी। कुल मिलाकर इस पूरे सप्ताह आपको अत्यधिक क्रोध करने से बचना होगा, अन्यथा बनती हुई चीजें बिगड़ सकती हैं। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन न करें अन्यथा बदनामी और परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 13
weekly rashifal
- फोटो : amar ujala
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए भी यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपनी ऊर्जा, समय और धन का प्रबंधन करके चलने की आवश्यकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको आय के मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी। इस दौरान कोई बड़ा खर्च आने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। निवेश के दृष्टिकोण से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए ठीक रहेगा, हालांकि इस दौरान भी आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह लेकर ही धन का निवेश करना चाहिए। किसी भी सूरत में जोखिम भरा निवेश न करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह लाभ और सफलता के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है। प्रारंभ में जहां अचानक कहीं बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है, वहीं सप्ताह के मध्य में व्यापारिक लाभ के लिए परिश्रम करना पड़ेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह माह परिवर्तनशील रह सकता है। वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध पर पूरा फोकस करना होगा अन्यथा शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको परिवार के किसी सदस्य को लेकर चिंता बनी रहेगी तो वहीं उत्तरार्ध में सेहत संबंधी कष्ट मिल सकता है। कामकाज की अधिकता के चलते आप अपनी सेहत पर पूर्ण ध्यान नहीं दे पाएंगे। प्रेम एवं दांपत्य संबंध सामान्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।
4 of 13
weekly rashifal
- फोटो : amar ujala
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपको किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। सप्ताह की शुरुआत में सत्ता-सरकार से जुड़े कार्य मनचाहे तरीके से पूरे होंगे। विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा-प्रतियोगिता से जुड़ी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। नौकरीपेशा वर्ग को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। आपकी परिश्रम का पूरा फल आपको प्राप्त होगा। पूर्व में किए गये बेहतर कार्यों के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। लक्ष्यों की समय पर प्राप्ति से संतोष का अनुभव होगा, वहीं व्यवसायियों को अपेक्षित लाभ प्राप्ति से आप सुख का अनुभव करेंगे। कारोबार की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप किसी योजना आदि में बड़ा निवेश कर सकते हैं जो कि भविष्य में आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है, लेकिन आप इस प्रकार के निवेश को करने से पूर्व उसके बारे में सोचने के लिए मजबूर होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन से जुड़ा विवाद सुलझ सकता है। इस दौरान कोर्ट-कचहरी के फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं। आप अपने प्रतिद्वंद्वियों को प्रत्येक क्षेत्र में मात देकर आप विजयी होंगे। पारिवारिक सुख तथा जीवनसाथी से छोटे-मोटे मनमुटावों को छोड़कर कोई भी बड़ी समस्या इस सप्ताह आपको परेशान नहीं करेगी। प्रेम संबंध भी खट्टी-मीठी तकरार के साथ सामान्य बने रहेंगे।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा तथा दैनिक पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
विज्ञापन
5 of 13
weekly rashifal
- फोटो : amar ujala
कर्क
कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह किस्मत का कम साथ मिलने के कारण आप थोड़ा खुद को हताश-निराश पाएंगे। कार्यक्षेत्र में अचानक से हुए बदलाव आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपकी सेहत भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है। इस दौरान मौसमी बीमारी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने से बचें। व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलकारी रहने वाला है। ऐसे में आपको निवेश करने से पूर्व विशेषज्ञों अथवा शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेना चाहिए। कर्क राशि के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा राहत भरा रहने वाला है इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलता हुआ नजर आएगा, जिसके कारण आपको करियर-कारोबार में थोड़ी अनुकूलता प्राप्त होगी। छात्र वर्ग के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय अध्ययन की दृष्टि से यह अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आपको कोई बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है। उच्च शिक्षा में आ रही अड़चन दूर हो सकती हैं। हालांकि आपको मनचाही सफलता के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता बनी रहेगी। पारिवारिक सुख के दृष्टिकोण से यह सप्ताह औसत रहेगा। आपको अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कुछ एक चीजों से समझौता करना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X