Weekly Horoscope (24 To 30 November 2025): नवंबर माह का यह सप्ताह खास रहने वाला है। इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है, वहीं कुछ राशियों के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। यह समय बदलाव और नए अवसर लेकर आएगा, जिससे आपकी जिंदगी के कई पहलुओं में प्रभाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना होगा, लेकिन कुछ राशियों को अनावश्यक विवादों और उलझनों से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक मामले, स्वास्थ्य, और संबंधों में संतुलन बनाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Saptahik Rashifal (24-30 Nov 2025): जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नवंबर का आखिरी सप्ताह
Weekly Horoscope (24 To 30 November 2025): नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले जुले फल देने वाला रहेगा। इस सप्ताह मेष राशि को लोगों के साथ विनम्रता से बात करने का प्रयास करना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान सीनियर का समर्थन अपेक्षा के अनुसार नहीं मिल पाएगा। इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को अपने पद और प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए अधिक प्रयास और परिश्रम करना पड़ेगा। सप्ताह के मध्य में आपकी मुलाकात किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिक व्यक्ति से हो सकती है, जिसकी मदद से आपको भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए तथा अपने कागजी काम समय से निपटने का प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह आपकी आय और खर्च बराबर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय सेहत और संबंध की दृष्टि से प्रतिकूल कहा जाएगा। इस दौरान आप मौसमी बीमारी से प्रभावित हो सकते हैं। वहीं आपके अपने किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम बढ़ाएं।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाकर शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह हफ्ता अत्यंत ही सुखद और अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। आप अपने पराक्रम से तमाम कार्यों को सिद्ध करेंगे और आपका घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा।
इस सप्ताह बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आप अपने कार्यक्षेत्र में मिले टारगेट को आसानी से हासिल कर लेंगे। आपके कार्य से अधिकारीगण संतुष्ट रहेंगे। आपको अच्छी नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है।
इस सप्ताह कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। आयात-निर्यात से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ होने की संभावना बन रही है। सेहत सामान्य रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आने से खुशियों का माहौल रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी से सहयोग और समर्थन मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को सावधानी और सूझबूझ के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। आपको इस सप्ताह किसी के बहकावे में आकर गलत निर्णय उठाने से बचना होगा, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।
सप्ताह के पूर्वार्ध का समय छात्र वर्ग के लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान उनका मन पढ़ाई से उचट सकता है। उच्च शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयास विफल हो सकते हैं। इस दौरान मिथुन राशि के जातकों को बुरी संगत से बचते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़ें हैं तो आपको इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए, अन्यथा आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है।
कारोबार में धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें तथा उधार देने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा के दौरान अपने सामान और सेहत दोनों का खूब ख्याल रखें। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें तथा उस पर अपनी इच्छाएं थोपने से बचें। ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा भगवान विष्णु के मंत्र का जप करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। इस बात को अच्छी तरह से समझ लें कि अगर आप बगैर सोचे-समझे कोई फैसला लेते हैं तो वह सही नहीं साबित होगा और भविष्य में आपके दुख और बड़ी परेशानी का कारण बनेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको छोटे-छोटे काम के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बनेगी।
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति हों या फिर व्यवसायी अपने गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहें अन्यथा वे मौका मिलते ही आपको हानि पहुंचा सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपनी तरफ से कठिन परिश्रम प्रयास करते हुए अपना बेहतर आउटपुट देने का प्रयास करेंगे लेकिन अधिकारीगण फिर आपसे संतुष्ट नहीं रहेंगे। जिससे आपके भीतर निराशा और हताशा पैदा होगी।
रिश्ते-नाते बेहतर बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना होगा अन्यथा स्वजनों के साथ पैदा हुआ मतभेद मनभेद में भी बदल सकता है। प्रेम संबंध में गलतफहमी पैदा होने की आशंका बनी रहेगी। संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में चालीसा का पाठ करें।

कमेंट
कमेंट X