{"_id":"623703d301597a281a7135db","slug":"rahu-gochar-2022-rahu-transit-in-aries-know-impact-on-mesh-rashi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rahu Gochar: राहु का राशि परिवर्तन, जानिए मेष राशि के जातकों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Rahu Gochar: राहु का राशि परिवर्तन, जानिए मेष राशि के जातकों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Mon, 21 Mar 2022 06:48 AM IST
विज्ञापन
राहु-केतु का राशि परिवर्तन 2022 : राहु वृषभ राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे वहीं केतु वृश्चिक राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे।
- फोटो : अमर उजाला
Rahu Ketu Transit 2022: ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से अप्रैल का महीना काफी अहम रहने वाला है। इस महीने में सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह शनि का राशि परिवर्तन तो होगा ही साथ में सबसे बड़े ग्रह देव गुरु बृहस्पति और छाया ग्रह राहु-केतु भी अपनी राशि बदलने वाले हैं। शनि के बाद राहु ही ऐसे ग्रह हैं जो 18 महीनों के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। आज हम आपको राहु के राशि परिवर्तन के बारे में बताएंगे। राहु वृषभ राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे वहीं केतु वृश्चिक राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे।
Trending Videos
rahu gochar 2022
- फोटो : अमर उजाला
वैदिक ज्योतिष में राहु का गोचर
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को सभी नौ ग्रहों में खास माना गया है। ज्योतिष में राहु को भ्रम में डालने वाला ग्रह माना गया है। राहु के प्रभाव से जातकों के मन मस्ष्तिक में काफी उथल-पुथल रहती है। ऐसे जातक खोए-खोए हुए होते हैं। राहु के प्रभाव से व्यक्ति को बुरी आदतें लगने की संभावना होती जैसे जातक जुआ, नशा, बुरी लत और गैर कानूनी कामों में लगे हुए होते हैं।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को सभी नौ ग्रहों में खास माना गया है। ज्योतिष में राहु को भ्रम में डालने वाला ग्रह माना गया है। राहु के प्रभाव से जातकों के मन मस्ष्तिक में काफी उथल-पुथल रहती है। ऐसे जातक खोए-खोए हुए होते हैं। राहु के प्रभाव से व्यक्ति को बुरी आदतें लगने की संभावना होती जैसे जातक जुआ, नशा, बुरी लत और गैर कानूनी कामों में लगे हुए होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहु-केतु राशि परिवर्तन
हालांकि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि राहु जातक की कुंडली में किस भाव में स्थित है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु शुभ भाव में स्थित है तो सकारात्मक फल देता है और अशुभ भाव में स्थित है तो नकारात्मक फल प्रदान करता है।
कुंडली में राहु
- फोटो : kundli me rahu
इस वर्ष राहु 12 अप्रैल 2022 को सुबह वृषभ राशि से मेष राशि में गोचर करेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु हमेशा वक्री चाल से चलते हैं। वक्री चाल का मतलब होता है उल्टी चाल से चलना। राहु के राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको राहु के राशि परिवर्तन करने से मेष राशि के जातकों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
विज्ञापन
राहु गोचर 2022 और मेष राशि
आपके लिए राहु का राशि परिवर्तन लग्न राशि के दूसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। इस कारण से मेष राशि के जातकों के पेशेवर और पारिवारिक जीवन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। नौकरी करने वाले जातकों के जीवन में काफी उथल-पुथल रहने वाला होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार का धन निवेश करने से बचें। नौकरी करते समय संयम और अपनी वाणी को ज्यादा कठोर और कटु न करें। राहु का यह गोचर आपके आर्थिक स्थितियों में बदलाव देखने को मिलेगा।
आपके लिए राहु का राशि परिवर्तन लग्न राशि के दूसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। इस कारण से मेष राशि के जातकों के पेशेवर और पारिवारिक जीवन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। नौकरी करने वाले जातकों के जीवन में काफी उथल-पुथल रहने वाला होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार का धन निवेश करने से बचें। नौकरी करते समय संयम और अपनी वाणी को ज्यादा कठोर और कटु न करें। राहु का यह गोचर आपके आर्थिक स्थितियों में बदलाव देखने को मिलेगा।

कमेंट
कमेंट X