सोते समय सपने तो हर किसी को आते हैं, कुछ सपने देखकर मन बेहद खुश हो जाता है तो वहीं कुछ सपने बेहद खराब होते हैं। सपना चाहे जैसा भी हो हर व्यक्ति को उसका अर्थ जानने की उत्सुकता बनी रहती है। स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बताया गया है जो बेहद शुभ होते हैं। इन सपनो का अर्थ होता है कि व्यक्ति जल्दी ही धनवान होने वाला है। यदि आप भी ऐसे सपने देख रहे हैं तो यह आपके जीवन के लिए बहुत ही शुभ संकेत है परंतु इसका ये अर्थ बिलकुल नहीं होता है कि आपको बिना प्रयास और बिना परिश्रम के धन की प्राप्ति हो जाएगी। ये स्वप्न केवल आपके जीवन में धन प्राप्ति के बारे में संकेत करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वे शुभ स्वप्न...
बेहद शुभ माने गए हैं ये सपने, धनवान बनने का देते हैं संकेत
सपने में झाड़ू देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में झाड़ू देखना धन प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है, क्योंकि झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। यदि आप सपने में झाड़ू देखते हैं तो समझ जाइए की मां लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा दृष्टि है। यदि आपके जीवन में धन संबंधित समस्याएं हैं तो जल्दी ही सब समाप्त हो जाएंगी।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने सपने में बिजली के उपकरण को तोड़ते हुए देखते हैं या फिर बिजली का समान अपने आप टूटता हुआ देखते हैं तो इस सपने का अर्थ होता है कि जल्दी ही आपकी धन संबंधित सभी समस्याएं समाप्त होने वाली हैं और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने वाली है।
सपने में चूहा देखना
यदि आप अपने सपने में चूहा देखते हैं तो यह धन आगमन का शुभ संकेत माना जाता है। सपने में चूहा दिखाई देने का अर्थ होता है कि आपके घर से दरिद्रता दूर हो जाएगी और आपके घर में धन की आवक बढ़ेगी। माना जाता है कि यदि आपको ऐसा स्वप्न आए तो यह स्वप्न अपने घर के सबसे छोटे सदस्य को अवश्य बताना चाहिए। इससे यह स्वप्न फलीभूत होता है।

कमेंट
कमेंट X