फेंगशुई यानी चीनी वास्तु शास्त्र। जिस तरह से भारतीय वास्तु शास्त्र में जीवन को सुखमय बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाते हैं, उसी प्रकार से चीनी वास्तु शास्त्र में वहां के परिवेश के अनुसार जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बनाए रखने हेतु की चीजें बताई गई हैं जिन्हें घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है। पिछले कुछ समय में भारत में भी फेंगशुई की चीजें घर में रखने का चलन बढ़ा है। फेंगशुई के कई प्रतीकों को ज्यादातर लोग तो केवल सजावट के उद्देश्य से ही घर ले आते हैं। इन्हीं प्रतीकों में से एक है लाफिंग बुद्धा। जिसके बारे में तो सभी जानते हैं। कहा जाता है कि इनकी मुस्कान में ही सकारात्मकता और खुशहाली छिपी है। इनके अलग-अलग स्वरूप होते हैं। जिनका फल भी उन्हीं के अनुसार होता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे लाफिंग बुद्धा दूर कर सकता है आपकी परेशानियां और ला सकता है सौभाग्य।
{"_id":"618f9d2f39592960ac157f64","slug":"feng-shui-tips-to-get-wealth-health-prosperity-and-good-luck","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fengshui tips: फेंगशुई की ये एक चीज घर में लाने से आएगा सौभाग्य, जीवन में होगा खुशियों का आगमन","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Fengshui tips: फेंगशुई की ये एक चीज घर में लाने से आएगा सौभाग्य, जीवन में होगा खुशियों का आगमन
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Sat, 13 Nov 2021 04:50 PM IST
विज्ञापन
feng shui tips
Trending Videos
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सेहत और सुखी पारिवारिक जीवन के लिए
अगर आपके निजी जीवन में लगातार परेशानियां बनी हुई हैं या परिवार में किसी को रोग लगें रहते हैं तो घर में नाव पर बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति लाकर रखनी चाहिए। मान्यता है कि परिवार के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और घर गृहस्थी से संबंधी समस्याएं भी धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : file photo
सौभाग्य वृद्धि के लिए-
अगर हर कार्य में बाधाएं बनी रहती हैं। बिजनेस आदि में नुकसान उठाना पड़ता है और आपको लग रहा है कि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो लेटे हुए लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखने चाहिए। माना जाता है कि इससे आपका दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
व्यापार या नौकरी में सफलता के लिए-
अगर व्यापार या नौकरी में दिक्कतें बनी हुई हैं तो ऐसे लाफिंग बुद्धा लेकर आने चाहिए कि जिसमें उनके हाथ ऊपर की तरफ हों। माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा की ऐसी मुद्रा व्यापार व नौकरी में सफलता दिलाती है।

कमेंट
कमेंट X