{"_id":"5fd8ab3f8ebc3e415473d22a","slug":"fengshui-vastu-products-for-happiness-prosperity-and-good-luck-in-life","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वास्तु टिप्स: फेंगशुई की ये चीजें लाए घर, नए साल के साथ आपके घर होगा सुख-समृद्धि का आगमन","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
वास्तु टिप्स: फेंगशुई की ये चीजें लाए घर, नए साल के साथ आपके घर होगा सुख-समृद्धि का आगमन
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Tue, 15 Dec 2020 07:57 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
feng shui tips
Link Copied
यह साल का आखिरी महीना चल रहा है। नए साल का आरंभ होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि नए साल के साथ उसके घर में सुख-समृद्धि का भी आगमन हो। नए साल को लेकर लोग कई तरह की तैयारियां करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि नया साल आपके लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए तो फेंगशुई में कई ऐसी चीजे बताई गई हैं जिन्हें घर में रखने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य आता है। आप भी अपने घर में ये चीजें लाकर आने वाले साल को खुशियों से भर सकते हैं तो चलिए जानते हैं किन चीजों को घर में लाने से बढ़ता है सौभाग्य...
Trending Videos
2 of 6
feng shui tips
पिरामिड
पिरामिड को फेंगशुई में बहुत शुभ माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, पिरामिड ब्रह्माण्ड में व्याप्त ज्ञात व अज्ञात शक्तियों को स्वयं में समाहित कर अपने अंदर एक ऊर्जायुक्त वातावरण तैयार करने में सक्षम है। माना जाता है कि पिरामिड के अंदर किसी भी प्रकार की कोई वस्तु रखी जाए तो उसके गुण धर्म में बदलाव आ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
फेंगशुई कछुआ
धातु का कछुआ
फेंगशुई में धातु का कछुआ समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। अच्छी धातु का कछुआ बनवाकर उसे अपने घर में रखना चाहिए। यदि आप मिश्रित धातु का कछुआ बनवाते हैं तो उसे उत्तर दिशा में रखना चाहिए। उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है।
4 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : shankh
मोतीशंख
शंखों में दक्षिणवर्ती शंख तथा मोती का शंख का बहुत महत्व माना गया है। मोतीशंख देखने में थोड़ा चमकीला होता है। इस शंख को घर में लाकर विधि-विधान से पूजन करना चाहिए। बाद में इस शंख को अपनी तिजोरी या कार्यस्थल पर रख देना चाहिए। इसे घर या व्यापार स्थल पर रखने से पैसा टिकने लगता है। आपकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होने लगती है।
विज्ञापन
5 of 6
हाथी (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
चांदी का ठोस हाथी
हाथी की प्रतिमा घर में रखने का वास्तु और ज्योतिष दोनों में महत्व माना गया है। ज्योतिष के अनुसार चांदी का ठोस हाथी घर में रखने से राहु तथा केतु का बुरा प्रभाव नहीं रहता है। चांदी के ठोस हाथी की प्रतिमा घर में रखने से सुख-समृद्धि आती है। लेकिन ध्यान रखें की प्रतिमा ठोस होनी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X