{"_id":"68ca61b0b675fa8d800c77ba","slug":"tulsi-and-shami-plant-together-positive-and-negative-impact-vastu-tips-in-hindi-2025-09-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips For Plant: क्या एक साथ लगा सकते हैं तुलसी और शमी का पौधा? जानें इसके शुभ और अशुभ प्रभाव","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips For Plant: क्या एक साथ लगा सकते हैं तुलसी और शमी का पौधा? जानें इसके शुभ और अशुभ प्रभाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:53 PM IST
सार
आइए जानते हैं कि क्या तुलसी और शमी के पौधं को एक साथ घर में लगाया जा सकता है। यदि इसे एक साथ लगाया जाए तो इसके शुभ और अशुभ प्रभाव क्या रहेंगे?
विज्ञापन
1 of 5
तुलसी और शमी को साथ रखने के फायदे
- फोटो : Adobe stock
Link Copied
Vastu Tips For Plant: घर में पौधे लगाना बेहद जरूरी होता है। यह वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ सुख-समृद्धि और सकारात्मकता को भी बढ़ाते हैं। हिंदू परंपरा में विशेष रूप से तुलसी और शमी के पौधों का अत्यधिक महत्व है। तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। इससे घर में सुख-शांति और आर्थिक प्रगति होती है। वहीं शमी का पौधा शनि देव से जुड़ा माना गया है और इसे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सौभाग्य बढ़ाने वाला माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या इन दोनों पौधों को एक साथ घर में लगाया जा सकता है। यदि इसे एक साथ लगाया जाए तो इसके शुभ और अशुभ प्रभाव क्या रहेंगे?
Vastu Tips: पढ़ाई और आर्थिक मजबूती के लिए अपनाएं खास वास्तु उपाय, पूरे होंगे सभी रुके हुए काम
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि तुलसी और शमी को सही दिशा और स्थान पर रखा जाए तो घर का वातावरण बेहद सकारात्मक हो जाता है। इससे परिवार में आपसी प्रेम, सामंजस्य और मानसिक शांति बनी रहती है। वहीं अगर इन्हें गलत दिशा में या एक ही गमले में लगा दिया जाए, तो इसके विपरीत परिणाम भी सामने आ सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं...
Trending Videos
2 of 5
तुलसी और शमी को साथ रखने के फायदे
- फोटो : freepik
तुलसी और शमी को साथ रखने के फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी और शमी को घर में एक साथ रखा जा सकता है, लेकिन दोनों पौधों को अलग-अलग गमलों में ही लगाएं। अलग-अलग गमलों में होने से उनकी ऊर्जा स्वतंत्र रूप से काम करती है, जिससे घर में सकारात्मकता का संचार होता है। तुलसी और शमी का पौधा मिलकर घर के सदस्यों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
एक साथ रखने के नुकसान
- फोटो : freepik
एक साथ रखने के नुकसान
कुछ परंपराओं के अनुसार तुलसी और शमी को एक ही गमले में लगाना उचित नहीं माना गया है। ऐसा करने से घर में आर्थिक अस्थिरता, धन हानि या कर्ज जैसी समस्याएं आ सकती हैं। यही कारण है कि धार्मिक मान्यता और वास्तु दोनों ही सलाह देते हैं कि इन पौधों को अलग-अलग स्थानों और गमलों में लगाया जाना चाहिए।
4 of 5
सही दिशा का महत्व
- फोटो : Amar Ujala
सही दिशा का महत्व
तुलसी का पौधा आमतौर पर पूर्व या उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है, जबकि शमी का पौधा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जाए तो बेहतर परिणाम देता है। सही दिशा और उचित देखभाल से ये पौधे घर के वातावरण को सकारात्मक बनाते हैं। साथ ही जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि और सौभाग्य भी लाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X