{"_id":"60632fe153f7b600f800b931","slug":"vastu-tips-for-remove-negative-energy","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu tips: नमक के इन उपायों से दूर होगी नकारात्मकता, धन में भी होगी बरकत","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu tips: नमक के इन उपायों से दूर होगी नकारात्मकता, धन में भी होगी बरकत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Wed, 31 Mar 2021 10:18 AM IST
वास्तुशास्त्र के अनुसार हमारे आसपास के वातावरण और वस्तुओं से ऊर्जा निकलती है। ऊर्जा दो प्रकार की होती हैं सकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक ऊर्जा। सकारात्मक ऊर्जा से जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है तो वहीं नकारात्मक ऊर्जा के कारण आपके परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न होने के साथ की तरह की समस्याएं आने लगती हैं। वास्तु शास्त्र में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाता है। घर में जाने अनजाने में वास्तु दोष के कारण नकारात्मकता का प्रवाह होने लगता है। इस नकारात्मकता को दूर करने के लिए नमक को बहुत उपयोगी माना गया है। नमक के कुछ उपायों को करने से आप अपने जीवन की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।
Trending Videos
2 of 4
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
नमक और लौंग का उपाय
यदि आपके घर में पैसों की तंगी है और कोशिशों के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो इसकी वजह घर की नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है। इसके लिए एक कांच के कटोरे में थोड़ा सा समुद्री नमक और चार से पांच लौंग लेकर उसे अपने घर के किसी कोने में रख दें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। आपके घर में धन की आवक और बरकत होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
यदि कभी बिना किसी कारण से ही आपको बहुत भारीपन उदासी जैसा महसूस हो रहा हो तो पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर स्नान करें। इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और आपको तुरंत अच्छा महसूस होने लगेगा। आप मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा महसूस करेंगे।
4 of 4
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
अगर आपके बाथरूम में किसी तरह का कोई वास्तुदोष हो तो एक कांच के कटोरा लेकर उसमें थोड़ा सा डेली वाला नमक डालकर बाथरूम एक कोने में रख दें। पंद्रह दिन या एक सप्ताह में इस नमक को बदल दें। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि उस नमक कोई न छुए। इससे बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। इसके अलावा बाथरूम में नमक रखने से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X