{"_id":"651835f9489a07663f073769","slug":"entry-level-luxury-electric-suv-in-india-comparision-of-three-ev-know-specs-features-2023-09-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Entry-Level Luxury EV: एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में इन तीन ईवी का है मुकाबला, जानें अंतर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Entry-Level Luxury EV: एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में इन तीन ईवी का है मुकाबला, जानें अंतर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 30 Sep 2023 08:22 PM IST
विज्ञापन
Entry Level Luxury Electric SUV
- फोटो : Amar Ujala
बीएमडब्ल्यू ने भारत में iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की जो ICE-संचालित X1 पर आधारित है। X1 की तरह, iX1 एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी सेगमेंट की जरूरत को पूरा करता है, लेकिन बैटरी-पावर्ड स्पेस में। इसका मुकाबला वोल्वो XC40 रिचार्ज और किआ EV6 जैसी फुल इलेक्ट्रिक लग्जरी क्रॉसओवर कारों से है। यहां हम इन तीनों लग्जरी ईवी की तुलना कर रहे हैं कि वे परफॉर्मेंस के मामले में एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
BMW iX1 Electric SUV
- फोटो : BMW
फीचर्स में हैं कितना अंतर
BMW iX1
बीएमडब्ल्यू iX1 में 10.7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडेप्टिव सस्पेंशन, एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, एक 12-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से, iX1 आठ एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पार्किंग असिस्टेंस और ADAS फीचर्स जैसे लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट और चोरी सहायता जैसी सुविधाओं से भरा हुआ है।
BMW iX1
बीएमडब्ल्यू iX1 में 10.7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडेप्टिव सस्पेंशन, एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, एक 12-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से, iX1 आठ एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पार्किंग असिस्टेंस और ADAS फीचर्स जैसे लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट और चोरी सहायता जैसी सुविधाओं से भरा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Volvo XC40 Recharge
- फोटो : Volvo
Volvo XC40 Recharge
वोल्वो XC40 रिचार्ज में एंड्रॉइड-आधारित नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, टेलीमैटिक्स, कनेक्टेड कार तकनीक, ड्राइवर-साइड मेमोरी के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम मिलता है।
स्वीडिश इलेक्ट्रिक एसयूवी की सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, एचडीसी, टीपीएमएस और एडीएएस फीचर्स जैसे लेन लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
वोल्वो XC40 रिचार्ज में एंड्रॉइड-आधारित नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, टेलीमैटिक्स, कनेक्टेड कार तकनीक, ड्राइवर-साइड मेमोरी के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम मिलता है।
स्वीडिश इलेक्ट्रिक एसयूवी की सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, एचडीसी, टीपीएमएस और एडीएएस फीचर्स जैसे लेन लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
Kia EV6 Electric Car
- फोटो : Kia
EV6
दूसरी ओर, EV6 में 12.3-इंच डुअल-स्क्रीन सेटअप, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, संवर्धित रियलिटी HUD, फ्लश डोर हैंडल, 10-वे पावर्ड और हवादार फ्रंट सीटें, फ्रंट पावर्ड सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिमोट फोल्डिंग सीटें, 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, पावर्ड टेलगेट, वाहन-से-लोड (V2L), वाहन-से-वाहन (V2V) चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से, कोरियाई क्रॉसओवर में आठ एयरबैग, ईएसपी, एचएसी, वीएसएम, बीएएस, एमसीबीए, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग और 10 से ज्यादा एडीएएस फंक्शन मिलते हैं।
दूसरी ओर, EV6 में 12.3-इंच डुअल-स्क्रीन सेटअप, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, संवर्धित रियलिटी HUD, फ्लश डोर हैंडल, 10-वे पावर्ड और हवादार फ्रंट सीटें, फ्रंट पावर्ड सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिमोट फोल्डिंग सीटें, 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, पावर्ड टेलगेट, वाहन-से-लोड (V2L), वाहन-से-वाहन (V2V) चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से, कोरियाई क्रॉसओवर में आठ एयरबैग, ईएसपी, एचएसी, वीएसएम, बीएएस, एमसीबीए, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग और 10 से ज्यादा एडीएएस फंक्शन मिलते हैं।
विज्ञापन
Kia EV6 Electric Car
- फोटो : Kia
बैटरी, मोटर स्पेसिफिकेशंस
पावरट्रेन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, वोल्वो XC40 रिचार्ज 402 बीएचपी के अधिकतम आउटपुट और 660 एनएम टॉर्क के साथ अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों को महत्वपूर्ण अंतर से मात देता है। XC40 रिचार्ज और EV6 की बैटरी क्षमता लगभग समान है। लेकिन EV6 708 किमी की बेहतर सिंगल-चार्ज रेंज का दावा करता है। तीनों मॉडल डुअल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप की पेशकश करते हैं। EV6 में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलता है।
पावरट्रेन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, वोल्वो XC40 रिचार्ज 402 बीएचपी के अधिकतम आउटपुट और 660 एनएम टॉर्क के साथ अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों को महत्वपूर्ण अंतर से मात देता है। XC40 रिचार्ज और EV6 की बैटरी क्षमता लगभग समान है। लेकिन EV6 708 किमी की बेहतर सिंगल-चार्ज रेंज का दावा करता है। तीनों मॉडल डुअल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप की पेशकश करते हैं। EV6 में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलता है।
| स्पेक्स | BMW iX1 | Volvo XC40 Recharge | Kia EV6 (AWD) |
| बैटरी | 66.4 kWh लिथियम आयन | 78 kWh लिथियम आयन | 77.4 kWh लिथियम आयन |
| इलेक्ट्रिक मोटर | पर्मानेंट मैंगनेट सिंक्रॉनस मोटर (एफ एंड आर) | पर्मानेंट मैंगनेट सिंक्रॉनस मोटर (एफ एंड आर) | पर्मानेंट मैंगनेट सिंक्रॉनस मोटर (एफ एंड आर) |
| पावर | 309 bhp | 402 bhp | 321 bhp |
| टॉर्क | 494 Nm | 660 Nm | 605 Nm |
| ड्राइव | AWD | AWD | AWD |
| ड्राइविंग रेंज | 417-440 किमी | 418 किमी | 708 किमी |
| फास्ट चार्जिंग | 130 kW तक | 150 kW तक | 350 kW तक |