
{"_id":"68a5dfbd80dd57724c0e4868","slug":"fastag-annual-pass-excludes-uttar-pradesh-s-four-major-expressways-2025-08-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"FASTag Annual Pass: यूपी की इन चार एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा फास्टैग वार्षिक पास, जानें वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
FASTag Annual Pass: यूपी की इन चार एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा फास्टैग वार्षिक पास, जानें वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 20 Aug 2025 08:16 PM IST
सार
15 अगस्त 2025 से देशभर में FASTag (फास्टैग) वार्षिक पास लागू हो गया है। यह योजना लोगों को सस्ती और आसान यात्रा का विकल्प देती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक अहम बात जानना जरूरी है।
विज्ञापन

Fastag Annual Pass
- फोटो : अमर उजाला
15 अगस्त 2025 से देशभर में FASTag (फास्टैग) वार्षिक पास लागू हो गया है। यह योजना लोगों को सस्ती और आसान यात्रा का विकल्प देती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक अहम बात जानना जरूरी है। यह पास राज्य की कुछ बड़ी एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं होगा।

Trending Videos

Fastag Annual Pass
- फोटो : Adobe Stock
फास्टैग वार्षिक पास क्या है
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) (एनएचएआई) ने इस पास को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,000 रुपये रखी गई है। इसके जरिए निजी कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक वाहनों को एक साल में 200 ट्रिप की सुविधा मिलती है। लॉन्चिंग के पहले ही दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख लोगों ने यह पास खरीदा और एक्टिव किया। जबकि टोल प्लाजा पर करीब 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज हुए। जिससे इसकी लोकप्रियता साफ झलकती है।
यह भी पढ़ें - EV: शाओमी की टेस्ला और बीवाईडी को टक्कर देने की योजना, अब यूरोपीय बाजारों पर नजर
यह भी पढ़ें - Volkswagen: प्रीमियम माने जाने वाले फीचर टच कंट्रोल को लेकर मुसीबत में फंसी फॉक्सवैगन, ग्राहकों ने किया मुकदमा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) (एनएचएआई) ने इस पास को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,000 रुपये रखी गई है। इसके जरिए निजी कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक वाहनों को एक साल में 200 ट्रिप की सुविधा मिलती है। लॉन्चिंग के पहले ही दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख लोगों ने यह पास खरीदा और एक्टिव किया। जबकि टोल प्लाजा पर करीब 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज हुए। जिससे इसकी लोकप्रियता साफ झलकती है।
यह भी पढ़ें - EV: शाओमी की टेस्ला और बीवाईडी को टक्कर देने की योजना, अब यूरोपीय बाजारों पर नजर
यह भी पढ़ें - Volkswagen: प्रीमियम माने जाने वाले फीचर टच कंट्रोल को लेकर मुसीबत में फंसी फॉक्सवैगन, ग्राहकों ने किया मुकदमा
विज्ञापन
विज्ञापन

Yamuna Expressway
- फोटो : Adobe Stock
यूपी की किन एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं होगा पास
यह पास राष्ट्रीय राजमार्गों पर तो काम करेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे पर यह लागू नहीं होगा। यानी इन चार मार्गों पर यात्रियों को सामान्य टोल ही देना होगा:
क्योंकि ये सभी राज्य सरकार के अधीन आते हैं। इसलिए यहां वार्षिक पास की छूट लागू नहीं होगी और सामान्य फास्टैग खाते से ही टोल कटेगा।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: रेयर अर्थ मैगनेट से हटा प्रतिबंध, भारत की ऑटो और ईवी इंडस्ट्री के लिए क्या हैं इसके मायने?
यह भी पढ़ें - 2025 Harley-Davidson Street Bob: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट बॉब, जानें कीमत और फीचर्स
यह पास राष्ट्रीय राजमार्गों पर तो काम करेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे पर यह लागू नहीं होगा। यानी इन चार मार्गों पर यात्रियों को सामान्य टोल ही देना होगा:
- यमुना एक्सप्रेसवे
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
क्योंकि ये सभी राज्य सरकार के अधीन आते हैं। इसलिए यहां वार्षिक पास की छूट लागू नहीं होगी और सामान्य फास्टैग खाते से ही टोल कटेगा।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: रेयर अर्थ मैगनेट से हटा प्रतिबंध, भारत की ऑटो और ईवी इंडस्ट्री के लिए क्या हैं इसके मायने?
यह भी पढ़ें - 2025 Harley-Davidson Street Bob: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट बॉब, जानें कीमत और फीचर्स

Fastag Annual Pass
- फोटो : Adobe Stock
कैसे काम करता है यह पास
पास एक्टिव होते ही आपके फास्टैग से जुड़े दो खाते बनते हैं। पहला वार्षिक पास का खाता, जिसमें 3,000 रुपये जमा होगा और उससे 200 ट्रिप तक कटौती होगी। दूसरा आपका सामान्य फास्टैग खाता, जिससे बाकी टोल कटेगा। इससे यात्रा के दौरान यह साफ रहता है कि किस मार्ग पर पास मान्य है और कहां सामान्य भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें - Car: वर्गीकरण विवादों को खत्म करने के लिए ऑटोमोबाइल पर प्रस्तावित GST दर में कटौती, हैचबैक पर टैक्स घटकर हो सकता है 28% से 18%
पास एक्टिव होते ही आपके फास्टैग से जुड़े दो खाते बनते हैं। पहला वार्षिक पास का खाता, जिसमें 3,000 रुपये जमा होगा और उससे 200 ट्रिप तक कटौती होगी। दूसरा आपका सामान्य फास्टैग खाता, जिससे बाकी टोल कटेगा। इससे यात्रा के दौरान यह साफ रहता है कि किस मार्ग पर पास मान्य है और कहां सामान्य भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें - Car: वर्गीकरण विवादों को खत्म करने के लिए ऑटोमोबाइल पर प्रस्तावित GST दर में कटौती, हैचबैक पर टैक्स घटकर हो सकता है 28% से 18%
विज्ञापन

Fastag Annual Pass
- फोटो : Adobe Stock
यात्रियों को कितना फायदा होगा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, जो लोग हर साल करीब 10,000 रुपेय टोल पर खर्च करते थे, उन्हें अब केवल 3,000 रुपये खर्च करना होगा। यानी हर साल करीब 7,000 रुपये की बचत होगी।
फास्टैग वार्षिक पास हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। हालांकि यूपी में यात्रा करने वालों को यह ध्यान रखना होगा कि राज्य की चार प्रमुख एक्सप्रेसवे पर यह सुविधा नहीं मिलेगी। अगर पहले से इसकी जानकारी होगी तो यात्रियों को टोल प्लाजा पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें - FASTag: क्या अब स्टेट हाईवे के लिए अलग से फास्टैग लेना पड़ेगा? वहां टोल शुल्क कैसे कटेगा?
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, जो लोग हर साल करीब 10,000 रुपेय टोल पर खर्च करते थे, उन्हें अब केवल 3,000 रुपये खर्च करना होगा। यानी हर साल करीब 7,000 रुपये की बचत होगी।
फास्टैग वार्षिक पास हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। हालांकि यूपी में यात्रा करने वालों को यह ध्यान रखना होगा कि राज्य की चार प्रमुख एक्सप्रेसवे पर यह सुविधा नहीं मिलेगी। अगर पहले से इसकी जानकारी होगी तो यात्रियों को टोल प्लाजा पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें - FASTag: क्या अब स्टेट हाईवे के लिए अलग से फास्टैग लेना पड़ेगा? वहां टोल शुल्क कैसे कटेगा?