
{"_id":"68a855264f6845be270e001a","slug":"fastag-annual-pass-rules-what-happens-if-200-trips-end-early-2025-08-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"FASTag Annual Pass: एक वर्ष में 200 ट्रिप पूरी होते ही क्या फिर से देने होंगे 3000 रुपये? जानें क्या हैं नियम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
FASTag Annual Pass: एक वर्ष में 200 ट्रिप पूरी होते ही क्या फिर से देने होंगे 3000 रुपये? जानें क्या हैं नियम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 22 Aug 2025 05:01 PM IST
सार
अब आप सिर्फ 3000 रुपये खर्च करके फास्टैग सालाना पास के जरिए आप पूरे साल तक 200 बार टोल फ्री पार कर सकते हैं। इसके साथ ही लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। जैसे क्या होगा अगर 200 ट्रिप साल खत्म होने से पहले ही पूरी हो जाएं? और अगर ट्रिप बच गई तो क्या वह अगले साल तक चलेगी?
विज्ञापन

Fastag Annual Pass
- फोटो : Adobe Stock
अगर आप रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं और हर बार टोल देने से परेशान हो जाते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब सिर्फ 3000 रुपये खर्च करके FASTag Annual Pass (फास्टैग सालाना पास) के जरिए आप पूरे साल तक 200 बार टोल फ्री पार कर सकते हैं। चाहे टोल कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह पास दिखाकर आप बिना रुके आगे बढ़ सकते हैं।

Trending Videos

fastag toll pass
- फोटो : Adobe Stock
200 ट्रिप पहले ही खत्म हो जाएं तो क्या मिलेगा नया पास
मान लीजिए आपने 15 अगस्त 2025 को फास्टैग सालाना पास खरीदा। यह पास 15 अगस्त 2026 तक वैलिड रहेगा और इसमें आपको 200 ट्रिप की लिमिट मिलेगी। अगर आपने 6 महीने में ही 200 ट्रिप पूरी कर लीं तो चिंता मत कीजिए। आप उसी गाड़ी के नंबर पर दोबारा नया पास बनवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आपको फिर से पूरे 3000 रुपये चुकाने होंगे। कोई डिस्काउंट या एडजस्टमेंट नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी समन मोड से जुड़ी कथित घातक दुर्घटना के बाद जारी किया बयान, होगी जांच
मान लीजिए आपने 15 अगस्त 2025 को फास्टैग सालाना पास खरीदा। यह पास 15 अगस्त 2026 तक वैलिड रहेगा और इसमें आपको 200 ट्रिप की लिमिट मिलेगी। अगर आपने 6 महीने में ही 200 ट्रिप पूरी कर लीं तो चिंता मत कीजिए। आप उसी गाड़ी के नंबर पर दोबारा नया पास बनवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आपको फिर से पूरे 3000 रुपये चुकाने होंगे। कोई डिस्काउंट या एडजस्टमेंट नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी समन मोड से जुड़ी कथित घातक दुर्घटना के बाद जारी किया बयान, होगी जांच
विज्ञापन
विज्ञापन

Fastag
- फोटो : Adobe Stock
अगर सालभर में 200 ट्रिप पूरी न हों तो
कई लोग यह सोचते हैं कि बची हुई ट्रिप अगले साल जुड़ जानी चाहिए। लेकिन इसे लेकर नियम साफ है - यह पास सिर्फ 1 साल के लिए ही वैध है। यानी अगर आपका पास 15 अगस्त 2026 को खत्म हो रहा है और तब तक आपने 200 ट्रिप पूरी नहीं कीं, तो बाकी ट्रिप अपने-आप कैंसल हो जाएंगी। अगले साल सफर करने के लिए आपको फिर से नया पास लेना होगा और दोबारा 3000 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस दे रही लंबित चालानों पर 50 प्रतिशत छूट, 23 अगस्त से 12 सितंबर तक मिलेगी राहत
कई लोग यह सोचते हैं कि बची हुई ट्रिप अगले साल जुड़ जानी चाहिए। लेकिन इसे लेकर नियम साफ है - यह पास सिर्फ 1 साल के लिए ही वैध है। यानी अगर आपका पास 15 अगस्त 2026 को खत्म हो रहा है और तब तक आपने 200 ट्रिप पूरी नहीं कीं, तो बाकी ट्रिप अपने-आप कैंसल हो जाएंगी। अगले साल सफर करने के लिए आपको फिर से नया पास लेना होगा और दोबारा 3000 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस दे रही लंबित चालानों पर 50 प्रतिशत छूट, 23 अगस्त से 12 सितंबर तक मिलेगी राहत

टोल प्लाजा
- फोटो : AI
किन टोल पर चलेगा यह पास
फास्टैग सालाना पास देश के ज्यादातर टोल प्लाजा पर मान्य है, चाहे छोटा टोल हो या बड़ा। लेकिन कुछ राज्य सरकार के अधीन चलने वाले एक्सप्रेसवे पर यह पास लागू नहीं होगा। ऐसे रूट्स पर सफर करने वालों को सामान्य तरीके से ही टोल देना होगा।
यह भी पढ़ें - Toll Free: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 23 अगस्त से प्रमुख राजमार्गों पर श्रद्धालुओं के वाहनों पर टोल माफ
फास्टैग सालाना पास देश के ज्यादातर टोल प्लाजा पर मान्य है, चाहे छोटा टोल हो या बड़ा। लेकिन कुछ राज्य सरकार के अधीन चलने वाले एक्सप्रेसवे पर यह पास लागू नहीं होगा। ऐसे रूट्स पर सफर करने वालों को सामान्य तरीके से ही टोल देना होगा।
यह भी पढ़ें - Toll Free: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 23 अगस्त से प्रमुख राजमार्गों पर श्रद्धालुओं के वाहनों पर टोल माफ
विज्ञापन

टोल प्लाजा
- फोटो : AI
रोज सफर करने वालों के लिए फायदेमंद
अगर आप महीने में कई बार या रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं, तो यह पास आपके लिए बहुत ही काम का है। इससे न सिर्फ बार-बार टोल देने की झंझट खत्म होती है, बल्कि लंबी यात्राएं भी सस्ती हो जाती हैं। ध्यान रखें, 200 ट्रिप पूरे होते ही दोबारा पास बनवाना होगा और साल खत्म होने पर बची हुई ट्रिप इस्तेमाल नहीं हो पाएंगी।
यह भी पढ़ें - Urban Mobility: उबर और एनसीआरटीसी के बीच साझेदारी, दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर अंतिम मील कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
यह भी पढ़ें - 2025 Lexus NX 350h: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 लेक्सस एनएक्स 350h, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Hydrogen: नितिन गडकरी ने कहा- हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक ईंधनों की जगह लेगा
अगर आप महीने में कई बार या रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं, तो यह पास आपके लिए बहुत ही काम का है। इससे न सिर्फ बार-बार टोल देने की झंझट खत्म होती है, बल्कि लंबी यात्राएं भी सस्ती हो जाती हैं। ध्यान रखें, 200 ट्रिप पूरे होते ही दोबारा पास बनवाना होगा और साल खत्म होने पर बची हुई ट्रिप इस्तेमाल नहीं हो पाएंगी।
यह भी पढ़ें - Urban Mobility: उबर और एनसीआरटीसी के बीच साझेदारी, दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर अंतिम मील कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
यह भी पढ़ें - 2025 Lexus NX 350h: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 लेक्सस एनएक्स 350h, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Hydrogen: नितिन गडकरी ने कहा- हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक ईंधनों की जगह लेगा