{"_id":"670938c05ef27b9d360442d8","slug":"hero-motocorp-updates-its-bestselling-motorcycle-hero-splendor-plus-xtec-know-price-features-specifications-2024-10-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hero Splendor+ XTEC: कम्यूटर सेगमेंट की इस पसंदीदा स्प्लेंडर में मिलता है शानदार माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero Splendor+ XTEC: कम्यूटर सेगमेंट की इस पसंदीदा स्प्लेंडर में मिलता है शानदार माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 11 Oct 2024 08:10 PM IST
विज्ञापन
Hero Splendor+ XTEC
- फोटो : Hero Motocorp
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Splendor+ (स्प्लेंडर+) 100 सीसी कम्यूटर बाइक को हाल ही में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ अपडेट किया है। 30 साल में पहली बार स्प्लेंडर के ब्रेकिंग सेटअप को अपग्रेडेड किया गया है। नया फ्रंट डिस्क ब्रेक अब हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC वेरिएंट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 83,461 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 79,981 रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्प्लेंडर कम्यूटर सेगमेंट में सबसे मशहूर नामों में से एक है। और शहरी और ग्रामीण बाजारों में कई खरीदारों की पसंदीदा बाइक रही है।
Trending Videos
Hero Splendor+ XTEC
- फोटो : Hero Motocorp
Hero Splendor+ XTEC के स्पेसिफिकेशंस
नई हीरो स्प्लेंडर+ XTEC कम्यूटर बाइक में 97.2 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.9 bhp और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में, फ्रंट डिस्क ब्रेक वाली नई स्प्लेंडर+ लगभग 1.6 किलोग्राम भारी है, जिसका कर्ब वेट 113.6 किलोग्राम है।
नई हीरो स्प्लेंडर+ XTEC कम्यूटर बाइक में 97.2 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.9 bhp और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में, फ्रंट डिस्क ब्रेक वाली नई स्प्लेंडर+ लगभग 1.6 किलोग्राम भारी है, जिसका कर्ब वेट 113.6 किलोग्राम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hero Splendor+ XTEC
- फोटो : Hero Motocorp
मिलता है शानदार माइलेज
माइलेज को लेकर भी कंपनी बड़ा दावा कर रही है कि हीरो स्प्लेंडर की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 92 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। अगर बाजार में मौजूद दूसरी बाइक्स की बात करें तो वे लगभग 60 किलोमीटर तक का ही माइलेज देने में सक्षम हैं। ऐसे में हीरो स्प्लेंडर की यह बाइक बाजार में मौजूद दूसरी कंपनियों की बाइक्स को टक्कर देने वाली है।
माइलेज को लेकर भी कंपनी बड़ा दावा कर रही है कि हीरो स्प्लेंडर की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 92 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। अगर बाजार में मौजूद दूसरी बाइक्स की बात करें तो वे लगभग 60 किलोमीटर तक का ही माइलेज देने में सक्षम हैं। ऐसे में हीरो स्प्लेंडर की यह बाइक बाजार में मौजूद दूसरी कंपनियों की बाइक्स को टक्कर देने वाली है।
Hero Splendor+ XTEC
- फोटो : Hero Motocorp
फीचर्स और कॉलर ऑप्शंस
बाइक में एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और बेहतर ईंधन बचत के लिए i3S स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है। बाइक में साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है। स्प्लेंडर+ XTEC चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें ब्लैक स्पार्कलिंग ब्लू, ब्लैक टॉरनेडो ग्रे, ब्लैक रेड और पर्ल फेडलेस व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं।
बाइक में एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और बेहतर ईंधन बचत के लिए i3S स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है। बाइक में साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है। स्प्लेंडर+ XTEC चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें ब्लैक स्पार्कलिंग ब्लू, ब्लैक टॉरनेडो ग्रे, ब्लैक रेड और पर्ल फेडलेस व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं।
विज्ञापन
Hero Splendor+ XTEC
- फोटो : Hero Motocorp
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सस्पेंशन की बात करें तो, इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल डुअल शॉक्स मिलता है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस टॉप वेरिएंट पर नए 240 mm डिस्क ब्रेक और 130 mm ड्रम ब्रेक से आती है। निचले ट्रिम में दोनों छोर पर 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) के साथ आती है।
सस्पेंशन की बात करें तो, इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल डुअल शॉक्स मिलता है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस टॉप वेरिएंट पर नए 240 mm डिस्क ब्रेक और 130 mm ड्रम ब्रेक से आती है। निचले ट्रिम में दोनों छोर पर 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) के साथ आती है।