
{"_id":"68cd38e53894190b8c073c65","slug":"hoping-for-festive-deals-after-gst-cuts-on-cars-and-bikes-here-s-why-they-may-not-come-2025-09-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Festive Discount: जीएसटी कटौती के बाद फेस्टिव डिस्काउंट की कर रहे हैं उम्मीद? शायद अब न मिले ऑफर! जानें वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Festive Discount: जीएसटी कटौती के बाद फेस्टिव डिस्काउंट की कर रहे हैं उम्मीद? शायद अब न मिले ऑफर! जानें वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 04:39 PM IST
सार
अगर आप कार या बाइक खरीदने की योजना टाल रहे हैं ताकि जीएसटी कटौती के बाद और बड़े फेस्टिव डिस्काउंट मिलें, तो आपके लिए यह थोड़ी निराशाजनक खबर हो सकती है।
विज्ञापन

Car Showroom
- फोटो : AI
अगर आप कार या बाइक खरीदने की योजना टाल रहे हैं ताकि जीएसटी कटौती के बाद और बड़े फेस्टिव डिस्काउंट मिलें, तो आपके लिए यह थोड़ी निराशाजनक खबर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल की एक नई रिपोर्ट बताती है कि आने वाले महीनों में गाड़ियों पर मिलने वाले डिस्काउंट या तो कम हो जाएंगे या फिर पूरी तरह बंद हो सकते हैं।


Car Showroom
- फोटो : AI
डिमांड बढ़ी तो डिस्काउंट घटेंगे
रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे मांग बढ़ रही है, ऑटो कंपनियां डिस्काउंट कम करेंगी। इससे उन्हें प्रॉफिट मार्जिन सुधारने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है, "डिमांड पिक-अप होने से हमें उम्मीद है कि सभी बड़े सेगमेंट में डिस्काउंट घटेंगे और कंपनियों के मार्जिन और मजबूत होंगे।"
यह भी पढ़ें - Ampere Magnus Grand: एम्पीयर ने लॉन्च किया नया फैमिली स्कूटर मैग्नस ग्रैंड, जानें कीमत और फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे मांग बढ़ रही है, ऑटो कंपनियां डिस्काउंट कम करेंगी। इससे उन्हें प्रॉफिट मार्जिन सुधारने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है, "डिमांड पिक-अप होने से हमें उम्मीद है कि सभी बड़े सेगमेंट में डिस्काउंट घटेंगे और कंपनियों के मार्जिन और मजबूत होंगे।"
यह भी पढ़ें - Ampere Magnus Grand: एम्पीयर ने लॉन्च किया नया फैमिली स्कूटर मैग्नस ग्रैंड, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन

Car Showroom
- फोटो : Freepik
सभी ऑटो सेगमेंट के लिए बेहतर ग्रोथ का अनुमान
डिमांड रिकवरी और कंपनियों की मजबूत कमाई की उम्मीद के चलते, मोतीलाल ओसवाल ने सभी बड़े ऑटो सेगमेंट्स के लिए FY26 और FY27 की वॉल्यूम ग्रोथ फोरकास्ट को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहकों का झुकाव प्रीमियम मॉडल्स की ओर बना रहेगा। हालांकि, छोटे कारों की डिमांड भी अब बढ़ने की संभावना है क्योंकि यह सेगमेंट अभी बहुत नीचे है।
यह भी पढ़ें - TVS XL100 HD Alloy: नए लुक और फीचर्स के साथ नया टीवीएस XL100 एचडी अलॉय लॉन्च, जानें कीमत
डिमांड रिकवरी और कंपनियों की मजबूत कमाई की उम्मीद के चलते, मोतीलाल ओसवाल ने सभी बड़े ऑटो सेगमेंट्स के लिए FY26 और FY27 की वॉल्यूम ग्रोथ फोरकास्ट को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहकों का झुकाव प्रीमियम मॉडल्स की ओर बना रहेगा। हालांकि, छोटे कारों की डिमांड भी अब बढ़ने की संभावना है क्योंकि यह सेगमेंट अभी बहुत नीचे है।
यह भी पढ़ें - TVS XL100 HD Alloy: नए लुक और फीचर्स के साथ नया टीवीएस XL100 एचडी अलॉय लॉन्च, जानें कीमत

Car Showroom
- फोटो : AI
नया अनुमान: दोपहिया से लेकर ट्रैक्टर तक
नए आकलन के मुताबिक:
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Car Price: मारुति सुजुकी ग्राहकों को देगी जीएसटी कटौती का फायदा, जानें कौन सा मॉडल हुआ कितना सस्ता
नए आकलन के मुताबिक:
- दोपहिया गाड़ियां: FY26 में 4% और FY27 में 7.5% की ग्रोथ (पहले अनुमान 1% और 5.7%)
- पैसेंजर व्हीकल्स: FY26 में 3% और FY27 में 8% ग्रोथ (पहले 2% और 4%)
- कमर्शियल व्हीकल्स: FY26 में 5% और FY27 में 7% की ग्रोथ
- ट्रैक्टर: FY26 में 10% और FY27 में 6% की ग्रोथ
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Car Price: मारुति सुजुकी ग्राहकों को देगी जीएसटी कटौती का फायदा, जानें कौन सा मॉडल हुआ कितना सस्ता
विज्ञापन

Car Showroom
- फोटो : Freepik
जीएसटी कटौती बनी गेमचेंजर
इस पॉजिटिव आउटलुक की सबसे बड़ी वजह है जीएसटी काउंसिल का फैसला, जिसके तहत 22 सितंबर 2025 से लगभग सभी ऑटो सेगमेंट्स पर टैक्स दरें 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई हैं। 4 मीटर से बड़ी एसयूवी पर भी जीएसटी 43-50 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 40 प्रतिशत (बिना सेस) कर दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर और उनके पार्ट्स पर अब केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले 12-18 प्रतिशत था।
यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला ने 2019 की दो कार दुर्घटनाओं से जुड़े मुकदमों का किया निपटारा, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें - Tyre Industry: भारत की टायर इंडस्ट्री 2047 तक पहुंचेगी 13 लाख करोड़ रुपये के राजस्व तक, ATMA–PwC की रिपोर्ट
इस पॉजिटिव आउटलुक की सबसे बड़ी वजह है जीएसटी काउंसिल का फैसला, जिसके तहत 22 सितंबर 2025 से लगभग सभी ऑटो सेगमेंट्स पर टैक्स दरें 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई हैं। 4 मीटर से बड़ी एसयूवी पर भी जीएसटी 43-50 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 40 प्रतिशत (बिना सेस) कर दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर और उनके पार्ट्स पर अब केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले 12-18 प्रतिशत था।
यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला ने 2019 की दो कार दुर्घटनाओं से जुड़े मुकदमों का किया निपटारा, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें - Tyre Industry: भारत की टायर इंडस्ट्री 2047 तक पहुंचेगी 13 लाख करोड़ रुपये के राजस्व तक, ATMA–PwC की रिपोर्ट