{"_id":"68cd47a2a080895252043c19","slug":"nissan-magnite-recall-brakes-saudi-arabia-know-details-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nissan Magnite Recall: सऊदी अरब में इंडिया-मेड निसान मैग्नाइट वापस मंगाईं गई, जानें इस रिकॉल की क्या है वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Nissan Magnite Recall: सऊदी अरब में इंडिया-मेड निसान मैग्नाइट वापस मंगाईं गई, जानें इस रिकॉल की क्या है वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) भारत की सबसे किफायती सब-4 मीटर एसयूवी है। भारत में यह निसान का प्रमुख मॉडल है और इसे चेन्नई के पास ओरगडम प्लांट में बनाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में बेची जा रही इंडिया-मेड मैग्नाइट के ब्रेक में संभावित खराबी सामने आई है।

Nissan Magnite
- फोटो : Nissan Motor India
विज्ञापन
विस्तार
Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) भारत की सबसे किफायती सब-4 मीटर एसयूवी है। भारत में यह निसान का प्रमुख मॉडल है और इसे चेन्नई के पास ओरगडम प्लांट में बनाया जाता है। यहां से कंपनी राइट हैंड ड्राइव (RHD) और लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) दोनों वर्जन बनाकर अलग-अलग देशों में निर्यात करती है। सऊदी अरब निसान के लिए एक अहम LHD मार्केट है। जहां बेची जा रही इंडिया-मेड मैग्नाइट को अब वापस मंगाया जा रहा है। इस रिकॉल से कुल 1,552 यूनिट्स प्रभावित हुई हैं। बता दें कि दिसंबर 2024 में निसान ने इसका हल्का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया था।
यह भी पढ़ें - Festive Discount: जीएसटी कटौती के बाद फेस्टिव डिस्काउंट की कर रहे हैं उम्मीद? शायद अब न मिले ऑफर! जानें वजह

यह भी पढ़ें - Festive Discount: जीएसटी कटौती के बाद फेस्टिव डिस्काउंट की कर रहे हैं उम्मीद? शायद अब न मिले ऑफर! जानें वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रेक में खामी बनी परेशानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में बेची जा रही इंडिया-मेड मैग्नाइट के ब्रेक में संभावित खराबी सामने आई है। निसान ने कहा है कि ब्रेक से जुड़ी यह खामी दुर्घटना का खतरा बढ़ा सकती है, इसलिए तुरंत सुधार की जरूरत है।
9 सितंबर 2025 को जारी किए गए इस रिकॉल (रेफरेंस नंबर 25100) में बताया गया कि ब्रेक पाइप और हीट शील्ड के बीच क्लियरेंस पर्याप्त नहीं है। इससे ब्रेक पाइप हीट शील्ड से टकरा सकता है, जिससे ब्रेक फ्लूड लीक होने या ब्रेक परफॉर्मेंस घटने का खतरा है। इस दौरान इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ब्रेक वॉर्निंग मैसेज भी दिख सकता है।
यह भी पढ़ें - Global NCAP: गाड़ियों की सुरक्षा पर ग्लोबल एनसीएपी की सख्ती, अब 2-स्टार से ऊपर रेटिंग के लिए जरूरी होगा ये सेफ्टी फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में बेची जा रही इंडिया-मेड मैग्नाइट के ब्रेक में संभावित खराबी सामने आई है। निसान ने कहा है कि ब्रेक से जुड़ी यह खामी दुर्घटना का खतरा बढ़ा सकती है, इसलिए तुरंत सुधार की जरूरत है।
9 सितंबर 2025 को जारी किए गए इस रिकॉल (रेफरेंस नंबर 25100) में बताया गया कि ब्रेक पाइप और हीट शील्ड के बीच क्लियरेंस पर्याप्त नहीं है। इससे ब्रेक पाइप हीट शील्ड से टकरा सकता है, जिससे ब्रेक फ्लूड लीक होने या ब्रेक परफॉर्मेंस घटने का खतरा है। इस दौरान इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ब्रेक वॉर्निंग मैसेज भी दिख सकता है।
यह भी पढ़ें - Global NCAP: गाड़ियों की सुरक्षा पर ग्लोबल एनसीएपी की सख्ती, अब 2-स्टार से ऊपर रेटिंग के लिए जरूरी होगा ये सेफ्टी फीचर
मुफ्त में होगी मरम्मत
कंपनी ने घोषणा की है कि प्रभावित गाड़ियों की मरम्मत निसान पूरी तरह मुफ्त में करेगी। साथ ही, निसान ने सऊदी अरब में सभी मैग्नाइट मालिकों से अपील की है कि वे तुरंत नजदीकी सर्विस सेंटर से संपर्क करें। हालांकि, अभी तक भारत में बिक रही मैग्नाइट को लेकर कोई रिकॉल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें - Ampere Magnus Grand: एम्पीयर ने लॉन्च किया नया फैमिली स्कूटर मैग्नस ग्रैंड, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने घोषणा की है कि प्रभावित गाड़ियों की मरम्मत निसान पूरी तरह मुफ्त में करेगी। साथ ही, निसान ने सऊदी अरब में सभी मैग्नाइट मालिकों से अपील की है कि वे तुरंत नजदीकी सर्विस सेंटर से संपर्क करें। हालांकि, अभी तक भारत में बिक रही मैग्नाइट को लेकर कोई रिकॉल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें - Ampere Magnus Grand: एम्पीयर ने लॉन्च किया नया फैमिली स्कूटर मैग्नस ग्रैंड, जानें कीमत और फीचर्स
निसान मैग्नाइट: इंजन ऑप्शन
भारत में बिकने वाली निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 71 bhp पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड है, जो 99 bhp पावर और 160 Nm (AT में 152 Nm) टॉर्क देता है। यह वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - TVS XL100 HD Alloy: नए लुक और फीचर्स के साथ नया टीवीएस XL100 एचडी अलॉय लॉन्च, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Car Price: मारुति सुजुकी ग्राहकों को देगी जीएसटी कटौती का फायदा, जानें कौन सा मॉडल हुआ कितना सस्ता
भारत में बिकने वाली निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 71 bhp पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड है, जो 99 bhp पावर और 160 Nm (AT में 152 Nm) टॉर्क देता है। यह वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - TVS XL100 HD Alloy: नए लुक और फीचर्स के साथ नया टीवीएस XL100 एचडी अलॉय लॉन्च, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Car Price: मारुति सुजुकी ग्राहकों को देगी जीएसटी कटौती का फायदा, जानें कौन सा मॉडल हुआ कितना सस्ता