
{"_id":"636a416debca5464d46cc319","slug":"royal-enfield-super-meteor-650-royal-enfield-unveils-its-flagship-cruiser-motorcycle-super-meteor-650-at-eicma","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड की फ्लैगशिप क्रूजर सुपर मीटियोर 650 हुई पेश, जल्द होगी लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड की फ्लैगशिप क्रूजर सुपर मीटियोर 650 हुई पेश, जल्द होगी लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 08 Nov 2022 05:15 PM IST
विज्ञापन

Royal Enfield Super Meteor 650
- फोटो : Royal Enfield
Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने EICMA 2022 में अपनी नई मोटरसाइकिल Royal Enfield Super Meteor 650 (रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650) से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने सुपर मीटियोर 650 मोटरसाइकिल को तैयार करने में कई वर्षों लगाए हैं। नई मोटरसाइकिल निर्माता की फ्लैगशिप क्रूजर बाइक है और उम्मीद है कि यह कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से ऊपर पोजिशन की जाएगी। रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च की जाएगी क्योंकि डीलरशिप ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट्स - Super Meteor 650 (सुपर मीटियोर 650) और Super Meteor 650 Tourer (सुपर मीटियोर 650 टूरर) में पेश किया जाएगा।

Trending Videos

Royal Enfield Super Meteor 650
- फोटो : Royal Enfield
वैरिएंट और कलर
Super Meteor 650 सोलो टूरर वैरिएंट है और यह पांच रंगों - एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध होगा। Super Meteor 650 Tourer ग्रैंड टूरर वैरिएंट है और यह दो रंगों - सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू में उपलब्ध होगा।
Super Meteor 650 सोलो टूरर वैरिएंट है और यह पांच रंगों - एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध होगा। Super Meteor 650 Tourer ग्रैंड टूरर वैरिएंट है और यह दो रंगों - सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू में उपलब्ध होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

Royal Enfield Super Meteor 650
- फोटो : Royal Enfield
इंजन और पावर
Super Meteor 650 में वहीं इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो Interceptor 650 और Continental GT 650 में मिलता है। हालांकि, हेड और साइड पैनल का डिजाइन थोड़ा नया है और मैट ब्लैक कलर का है। यह इंजन 7,250 rpm पर अधिकतम 47 PS का पावर और 5,650 rpm पर 52 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।
Super Meteor 650 में वहीं इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो Interceptor 650 और Continental GT 650 में मिलता है। हालांकि, हेड और साइड पैनल का डिजाइन थोड़ा नया है और मैट ब्लैक कलर का है। यह इंजन 7,250 rpm पर अधिकतम 47 PS का पावर और 5,650 rpm पर 52 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

Royal Enfield Super Meteor 650
- फोटो : Royal Enfield
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
मोटरसाइकिल में एक स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम चेसिस है। बाइक के फ्रंट में 43 mm अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 mm डिस्क और पीछे की ओर 300 mm डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।
मोटरसाइकिल में एक स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम चेसिस है। बाइक के फ्रंट में 43 mm अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 mm डिस्क और पीछे की ओर 300 mm डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।
विज्ञापन

Royal Enfield Super Meteor 650
- फोटो : Royal Enfield
एक्सेसरीज
मोटरसाइकिल को जेनुइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज के व्यापक इकोसिस्टम का सपोर्ट हासिल है जो इसकी टूरिंग क्षमताओं में इजाफा करता है। बाइक में बार एंड मिरर, डीलक्स फुटपेग, सोलो फिनिशर, एलईडी इंटिकेटर्स और मशीनी व्हील, डीलक्स टूरिंग ड्यूल-सीट, टूरिंग विंडस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट, डीलक्स फुटपेग, लॉन्ग हॉल पैनियर, टूरिंग हैंडलबार और एलईडी इंडिकेटर्स जैसी एक्सेसरीज भी मिलते हैं।
मोटरसाइकिल को जेनुइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज के व्यापक इकोसिस्टम का सपोर्ट हासिल है जो इसकी टूरिंग क्षमताओं में इजाफा करता है। बाइक में बार एंड मिरर, डीलक्स फुटपेग, सोलो फिनिशर, एलईडी इंटिकेटर्स और मशीनी व्हील, डीलक्स टूरिंग ड्यूल-सीट, टूरिंग विंडस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट, डीलक्स फुटपेग, लॉन्ग हॉल पैनियर, टूरिंग हैंडलबार और एलईडी इंडिकेटर्स जैसी एक्सेसरीज भी मिलते हैं।