{"_id":"68c8c73659338e076f00df9e","slug":"passenger-vehicle-sales-fell-by-9-two-wheelers-saw-a-7-rise-customers-postponed-purchases-waiting-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"यात्री वाहनों की बिक्री 9 फीसदी घटी: दोपहिया में 7 फीसदी उछाल, दाम घटने के इंतजार में ग्राहकों ने टाली खरीदारी","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
यात्री वाहनों की बिक्री 9 फीसदी घटी: दोपहिया में 7 फीसदी उछाल, दाम घटने के इंतजार में ग्राहकों ने टाली खरीदारी
ऑटो डेस्क
Published by: शुभम कुमार
Updated Tue, 16 Sep 2025 07:41 AM IST
विज्ञापन
सार
अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री 9% घटकर 3.21 लाख इकाई रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 7% बढ़कर 18.33 लाख पहुंची। स्कूटर की बिक्री 13% और तिपहिया वाहनों की 8% बढ़ी। सियाम ने गिरावट की वजह जीएसटी कटौती और दाम घटने की उम्मीद में टली ग्राहकी को बताया।

वाहन बिक्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मांग में गिरावट के कारण यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 3,21,840 इकाई रह गई। एक साल पहले देशभर में कुल 3,52,921 यात्री वाहन बिके थे। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले माह 7 फीसदी बढ़कर 18,33,921 इकाई पहुंच गई।
अगस्त, 2024 में कुल 17,11,662 दोपहिया वाहन बिक। इस दौरान कुल 6,83,397 स्कूटर बिके, जो एक साल पहले की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 75,759 इकाई पहुंच गई। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, यात्री वाहनों की मांग इसलिए घटी है, क्योंकि ग्राहकों ने जीएसटी दर में कटौती और वाहनों की कीमतों में कमी की उम्मीद में खरीदारी टाल दी।
कारों का निर्यात 24 फीसदी बढ़ा
यात्री वाहनों का निर्यात अगस्त में सालाना आधार पर 24.6 फीसदी बढ़कर 82,246 इकाई पहुंच गई। कारों का निर्यात 24 फीसदी बढ़कर 43,650 इकाई पहुंच गया। इस दौरान कुल 4,32,033 दोपहिया वाहन निर्यात किए गए, जो सालाना आधार पर 27.6 फीसदी अधिक है। तिपहिया वाहनों का निर्यात 48.1 फीसदी बढ़कर 42,765 इकाई।

Trending Videos
अगस्त, 2024 में कुल 17,11,662 दोपहिया वाहन बिक। इस दौरान कुल 6,83,397 स्कूटर बिके, जो एक साल पहले की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 75,759 इकाई पहुंच गई। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, यात्री वाहनों की मांग इसलिए घटी है, क्योंकि ग्राहकों ने जीएसटी दर में कटौती और वाहनों की कीमतों में कमी की उम्मीद में खरीदारी टाल दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कारों का निर्यात 24 फीसदी बढ़ा
यात्री वाहनों का निर्यात अगस्त में सालाना आधार पर 24.6 फीसदी बढ़कर 82,246 इकाई पहुंच गई। कारों का निर्यात 24 फीसदी बढ़कर 43,650 इकाई पहुंच गया। इस दौरान कुल 4,32,033 दोपहिया वाहन निर्यात किए गए, जो सालाना आधार पर 27.6 फीसदी अधिक है। तिपहिया वाहनों का निर्यात 48.1 फीसदी बढ़कर 42,765 इकाई।