अगर आप बाइक लेकर लॉन्ग टूर पर निकलना चाहते हैं तो आपको बार-बार पेट्रोल भरने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि बाइक का फ्यूल टैंक छोटा हो और माइलेज कम हो तो रिफिलिंग कराना सिरदर्द बन जाता है। खासकर, जब आप हाईवे में राइड कर रहे हों, जहां पेट्रोल पंप कई किलोमीटर की दूरी पर होता है तो फ्यूल खत्म होने पर आप परेशानी में फंस सकते हैं। ऐसे में हम आपको 5 ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें टूरिंग के लिहाज से 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
2 of 6
Bajaj Pulsar 150
- फोटो : Bajaj Auto
1. बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150)
बजाज पल्सर 150 भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है। इसकी पहचान इसके दमदार परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज के लिए है। यह बाइक 15 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है, जो इसे लंबी राइड के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।
3 of 6
Royal Enfield Meteor 350
- फोटो : Royal Enfield
2. रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 (Royal Enfield Meteor 350)
यह क्रूजर बाइक अपने आरामदायक राइडिंग पोजीशन और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। मेटेओर 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे राइडर्स को हाईवे पर लंबे सफर के लिए पर्याप्त रेंज मिलती है।
4 of 6
Honda CB350
- फोटो : Honda
3. होंडा एच'नेस सीबी350 (Honda H'ness CB350)
होंडा की यह रेट्रो-स्टाइल बाइक प्रीमियम लुक्स और फीचर्स के साथ आती है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।
5 of 6
Royal Enfield Classic 350
- फोटो : Royal Enfield
4. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)
क्लासिक 350 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो कि 15 लीटर के आसपास ही है। यह अपने क्लासिक डिज़ाइन और आरामदायक राइड के लिए जानी जाती है।